Advertisement

Georgina Rodríguez-Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज ने करवाया फोटोशूट, अदाओं पर लट्टू हुए फैन्स

जॉर्जिना रोड्रिगेज हाल ही में एक नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री में नज़र आई थीं. अब उन्होंने लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है, क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिना की इन तस्वीरों पर हर कोई फिदा हो रहा है. लाखों लोग इन तस्वीरों को लाइक कर चुके हैं. जॉर्जिना रोड्रिगेज के इंस्टाग्राम पर 39 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं.

Georgina Rodríguez (Photo: Instagram) Georgina Rodríguez (Photo: Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज सोशल मीडिया क्वीन हैं. करीब 39 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोवर्स वालीं जॉर्जिना ने हाल ही में कुछ तस्वीरें डाली हैं, जो काफी वायरल हो रही हैं. जॉर्जिना ने एक स्पेशल फोटोशूट करवाया है, जिसकी फोटोज़ उन्होंने साझा की हैं.

जॉर्जिना रोड्रिगेज ने अपने इंस्टाग्राम पर पिंक ड्रेस पहने हुए फोटो डालीं और लिखा कि यह काम का दिन है. 28 साल की जॉर्जिना रोड्रिगेज की इस तस्वीर को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं और हज़ारों लोगों ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की है. 

फैन्स ने इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा कि सुपरब्यूटी, जबकि कुछ फैन्स ने उन्हें परी बता दिया. जॉर्जिना रोड्रिगेज एक मॉडल हैं, वह कुछ किताब भी लिख चुकी हैं. हाल ही में उनकी लाइफ को लेकर इंस्टाग्राम पर एक डॉक्यूमेंट्री भी रिलीज़ हुई थी. 

Advertisement


जॉर्जिना रोड्रिगेज के बॉयफ्रेंड यानी सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बात करें तो 37 साल का ये स्टार इन दिनों सुर्खियों में है. दरअसल, इस तरह के कयास लग रहे हैं कि रोनाल्डो एक बार फिर मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब को छोड़ सकते हैं.

माना जा रहा है कि रोनाल्डो ने अपने क्लब को सूचित कर दिया है कि वह चैम्पियंस लीग से पहले क्लब छोड़ना चाहते हैं. हालांकि वह किस क्लब में जाएंगे अभी यह साफ नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेयर्न म्यूनिख, चेल्सी, पेरिस सेंट जर्मन जैसे फुटबॉल क्लब रोनाल्डो को लेने से इनकार कर चुके हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि जॉर्जिना रोड्रिगेज ही चाहती हैं कि रोनाल्डो इंग्लैंड का कोई क्लब छोड़ वापस स्पेन के क्लब को ही ज्वाइन करें. लेकिन आखिर क्रिस्टियानो रोनाल्डो किस क्लब का हिस्सा बनते हैं, इसपर हर किसी की नज़रें हैं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement