Advertisement

Gururaja Poojary Bronze Meadal CWG 2022: कॉमनवेल्थ में वेटलिफ्टरों का जलवा, एक दिन में भारत को दिलाए तीन मेडल

Gururaja Poojary: वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 किलो भारवर्ग में भारत के लिए कांस्य पदक जीता है. कॉमनवेल्थ 2022 में भारत का यह दूसरा मेडल है. इससे पहले संकेत महादेव ने वेटलिफ्टिंग के 51 किलो भारवर्ग में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था. गुरुराजा पुजारी ने कुल 269 किलो वजन उठाया. बाद में मीराबाई चनू ने देश के लिए गोल्ड मेडल जीत लिया.

गुरुराजा पुजारी (दाएं ओर) गुरुराजा पुजारी (दाएं ओर)
aajtak.in
  • बर्मिंघम,
  • 30 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST
  • गुरुराजा पुजारी ने जीता कांस्य पदक
  • 61 किलो भारवर्ग में हासिल की कामयाबी

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दूसरा मेडल मिला है. गुरुराजा पुजारी ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 61 किलो भारवर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया. गुरुराजा पुजारी ने स्नैच में 118 का स्कोर किया, वहीं क्लीन एंड जर्क में 151 का स्कोर बनाया. यानी कि उन्होंने कुल 269 का स्कोर करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया है.

प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल मलेशिया के अजनील बिन बिदिन मुहम्मद ने जीता. अजनील ने कुल 285 किलो का वजन उठाकर यह कामयाबी हासिल की. वहीं पापुआ न्यू गिनी के मोरिया बरू ने 273 किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

Advertisement

29 साल के गुरुराजा पुजारी का कॉमनवेल्थ गेम्स में यह दूसरा मेडल है. 2018 के गोल्डकोस्ट गेम्स में भी गुरुराजा ने मेडल अपने नाम किया था, तब उन्होंने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया था.

पिछले साल दिसंबर में गुरुराजा ने ताशंकद में हुई कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में 61 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता था. उस चैंपियनशिप में गुरुराजा ने दो प्रयासों में कुल 265 किलो भार उठाया था. सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही गुरुराजा ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए क्वालिफाई कर लिया था.

पिछले गेम्स में ऐसा रहा प्रदर्शन

गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गुरुराजा ने स्नैच में 111 का स्कोर किया, तो वहीं क्लीन एंड जर्क में 138 का स्कोर बनाया. उन्होंने कुल 249 का स्कोर करते हुए रजत पदक अपने नाम किया. उस साल स्वर्ण पदक जीतने वाले मलेशिया के इजहार अहमद ने कुल 261 का स्कोर किया था. इजहार ने स्नैच में 117 का स्कोर किया, जो एक नया गेम रिकार्ड था.

Advertisement

क्लिक करें- Sanket Mahadev Sargar in CWG 2022: कॉमनवेल्थ में भारत को मिला पहला मेडल, वेटलिफ्टिंग में संकेत महादेव ने जीता सिल्वर

संकेत ने जीता था सिल्वर 

इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में संकेत महादेव सरगर ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 55 किलो भारवर्ग  में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था. संकेत महादेव सरगर ने स्नैच और क्लीन एंड जर्क को मिला कुल 248 किग्रा वजन उठाते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.

...फिर मीराबाई ने जीता गोल्ड मेडल

मीराबाई चनू ने वूमेन्स वेटलिफ्टिंग के 49 किलो भारवर्ग में भारत के लिए यह मेडल जीता. टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चनू ने स्नैच में 88 किलो का वजन उठाया. वहीं क्लीन एंड जर्क में मीराबाई ने 113 किलो भार उठाया. यानी कि वह कुल 201 किलो भार उठाने में सफल रहीं

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement