Advertisement

India vs Pakistan Hockey Final: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त, हॉकी में रचा इतिहास

जूनियर एशिया कप हॉकी के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने दमदार खेल दिखाया है. भारतीय हॉकी टीम ने खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को 2-1 से करारी शिकस्त दी. इस मैच को जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है.

जूनियर एशिया कप हॉकी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया. (Twitter/@TheHockeyIndia) जूनियर एशिया कप हॉकी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया. (Twitter/@TheHockeyIndia)
aajtak.in
  • सालालाह (ओमान),
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

India vs Pakistan Hockey Final: ओमान के सालालाह में खेले जा रहे जूनियर एशिया कप हॉकी में भारतीय टीम ने दमदार खेल दिखाया है. इस एशिया कप के फाइनल में भारतीय हॉकी टीम की टक्कर पाकिस्तान से थी. गुरुवार (1 जून) को हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 2-1 से शानदार जीत दर्ज की है.

इस मैच को जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. इस जीत के साथ ही जूनियर हॉकी इंडियन टीम सबसे ज्यादा 4 बार एशियाई खिताब जीतने वाली टीम बन गई है. इस मामले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को ही पछाड़ा है, जिसने 3 बार खिताब जीता है.

Advertisement

8 साल बाद खेला गया यह एशिया कप

बता दें कि आठ साल के बाद इस जूनियर एशिया कप का आयोजन किया गया. पिछली बार यह टूर्नामेंट साल 2015 में मलेशिया में खेला गया था. इस पूरे सीजन में भारतीय टीम ने अपना दमदार खेल दिखाया है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया को 9-1 से करारी शिकस्त दी थी. जबकि पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में मलेशिया को 6-2 से हराया था.

भारतीय टीम ने दागे हैं 50 गोल

उत्तम सिंह की अगुवाई में भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. ग्रुप-मुकाबलों में भारत ने चार मुकाबले खेले, जिसमें उसे तीन में जीत मिली, वहीं एक मुकाबला ड्रॉ पर छूटा.

भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, थाईलैंड, जापान और चीनी ताइपे की टीमें शामिल थीं. भारत ने ग्रुप मैचों में 39 गोल किए, जबकि उसके खिलाफ सिर्फ दो गोल हुआ. कुल मिलाकर भारत इस टूर्नामेंट में 50 गोल दाग चुका है और उसने सिर्फ 4 गोल खाए हैं.

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement