Advertisement

India Open 2024: सात्विक-चिराग फिर इतिहास रचने से चूके, इंडिया ओपन के फाइनल में मिली हार

इंडिया ओपन के फाइनल में सात्विक-चिराग को हार झेलनी पड़ी है. भारतीय जोड़ी को साउथ कोरिया के कैंग मिन हुएक और सियो सेयुंग जेइ ने हरा दिया. सात्विक-चिराग इससे पहले मलेशिया ओपन के फाइनल में भी हार गए थे. 

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty (@AFP) Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty (@AFP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को इंडिया ओपन बैडमिंटन के मेन्स डबल्स फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. रविवार (21 जनवरी) को दिल्ली में खेले गए फाइनल मुकाबले में सात्विक-चिराग को साउथ कोरिया के कैंग मिन हुएक और सियो सेयुंग जेइ की वर्ल्ड चैम्पियन जोड़ी के हाथों 21-15, 11-21, 18-21 से हार झेलनी पड़ी.

सात्विक-चिराग इससे पहले मलेशिया ओपन 2024 के फाइनल में भी हार गए थे. सात्विक-चिराग का दूसरी बार इंडिया ओपन खिताब जीतने का सपना टूट गया. भारतीय जोड़ी ने साल 2022 में इंडिया ओपन का खिताब जीता था. इंडिया ओपन के पुरुष डबल्स स्पर्धा में सात्विक-चिराग के अलावा कोई भी भारतीय जोड़ी आज तक खिताब नहीं जीत पाई है.

Advertisement

पहला गेम जीतने के बाद खोया मोमेंटम

सात्विक ने फाइनल मुकाबले में जबरदस्त शुरुआत की और पहला गेम सिर्फ 17 मिनटों में जीत लिया. इसके बाद कोरियाई जोड़ी ने धांसू वापसी करते हुए दूसरा गेम जीतने के साथ-साथ मैच में बराबरी कर ली. दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी बिल्कुल लय में नहीं दिखी. तीसरे गेम के शुरुआती हाफ में भी यही हाल रहा. तीसरे गेम में इंटरवल के समय सात्विक-चिराग 6-11 से पीछे थे. यहां से भारतीय जोड़ी ने वापसी करते हुए कोरियाई जोड़ी की लीड को एक अंक तक ला दिया था. 18-19 के स्कोर से कोरियाई जोड़ी ने दो अंक लेकर मैच अपने नाम कर लिया.

वर्ल्ड नंबर-2 सात्विक और चिराग ने दुनिया की पूर्व नंबर एक जोड़ी ने चिया और सोह वूई की चौथी वरीय जोड़ी को 45 मिनट में 21-18, 21-14 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. दूसरी तरफ कैंग और सियो की तीसरी वरीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में होकी ताकुरो और युगो कोबायाशी की जापान की सातवीं वरीय जोड़ी को सीधे गेम में 21-19, 21-14 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी.

Advertisement

खेल रत्न से सम्मानित हो चुके सात्विक-चिराग

सात्विक-चिराग की जोड़ी वर्ल्ड चैम्पियनशिप, थॉमस कप और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने के साथ-साथ बीडब्ल्यूएफ टूर के सभी लेवल पर खिताब हासिल कर चुकी है. सात्विक और चिराग की ट्रॉफी कैबिनेट में अब सिर्फ ओलंपिक मेडल गायब है. सात्विक-चिराग वर्ल्ड रैंकिंग में पहले नंबर पर भी रह चुके हैं. बैडमिंटन के क्षेत्र में शानदार उपलब्धियों के लिए सात्विक-चिराग को मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड 2023 के लिए चुना गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement