Advertisement

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा लॉरियस अवॉर्ड के लिए नामित, टॉप एथलीट्स से होगा मुकाबला

Laureus Breakthrough of the year अवॉर्ड के लिए नीरज चोपड़ा को दुनिया के टॉप एथलीट के साथ नामित किया गया है. नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीत इतिहास रचा था.

Neeraj Chopra (Getty) Neeraj Chopra (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST
  • नीरज चोपड़ा लॉरियस स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए नामित
  • दुनिया के टॉप एथलीट के साथ मिला नॉमिनेशन
  • अप्रैल में एनाउंस होगा विजेता का नाम

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा को सुप्रसिद्ध लॉरियस स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है. नीरज चोपड़ा को 6 और खिलाड़ियों के साथ इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन मिला है. नीरज चोपड़ा को लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है.

लॉरियस अवॉर्ड को स्पोर्ट्स फील्ड में सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड माना जाता है. नीरज चोपड़ा को टेनिस खिलाड़ी एम्मा राडुकानू और डैनिल मेदवेदेव, स्पेन और बर्सिलोना के फुटबॉलर पेड्री, वेनेजुएला के एथलीट युलिमार रोजास और ऑस्ट्रेलियन तैराक एरियर्न टिटमस को भी लॉरेस ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है.

Advertisement

जैवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने साल 2021 में हुए टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. चोपड़ा ने उस इवेंट कई दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए 87.58 मीटर का थ्रो फेंका था. नीरज इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं. 
नीरज के अलावा पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पहलवान विनेश फोगाट को इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन मिला था. लॉरियस अवॉर्ड खेल के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हर साल दिया जाता है. किसी भी खिलाड़ी के लिए इस अवॉर्ड को हासिल करना एक सपना साकार होने जैसा होता है. 

इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा, 'लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए कुछ असाधारण एथलीटों के साथ नामांकित होना एक विशेष अनुभूति है.' 

Advertisement

ये पुरस्कार अप्रैल में एक वर्चुअल समारोह में दिए जाएंगे. इस साल पुरस्कारों के सात वर्गों के लिए नामांकन दुनियाभर के 1300 से अधिक प्रमुख खेल पत्रकारों और प्रसारकों ने चुने हैं. विजेता का चयन लॉरियस विश्व खेल अकादमी मतदान के द्वारा करेगी जिसमें 71 महान खिलाड़ी शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement