Advertisement

Thomas Cup 2022: बैडमिंटन में रचा गया इतिहास, विजेता टीम को मिलेंगे 1 करोड़, पीएम मोदी ने भी दी बधाई

भारत ने पहली बार थॉमस कप जीत लिया है, इस ऐतिहासिक जीत पर देश गदगद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी है.

Thomas Cup Team India Thomas Cup Team India
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST
  • भारत ने पहली बार जीता है थॉमस कप
  • 14 बार की चैम्पियन इंडोनेशिया को दी मात

बैडमिंटन में आज इतिहास रचा गया है. 14 बार की चैम्पियन इंडोनेशिया को मात देकर भारत ने पहली बार थॉमस कप जीता है और इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है. लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत समेत अन्य खिलाड़ियों ने रविवार को जब इतिहास रचा तब पूरा देश खुशी से फूला नहीं समाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी है. 

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि भारत की बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है. पूरा देश थॉमस कप जीतने से उत्साहित है. हमारी टीम को बहुत बधाई और आगे के मैच के लिए बहुत शुभकामनाएं. ये हमारी आने वाली जेनरेशन को भी काफी प्रेरणा मिलेगी. 

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी बैडमिंटन विजेता टीम को बधाई दी है. इसी के साथ खेल मंत्रालय की ओर से विजेता टीम को एक करोड़ रुपये की राशि देने का ऐलान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बैडमिंटन टीम को बधाई दी. बैडमिंटन के क्षेत्र में यह ऐतिहासिक पल है, मैं पूरी टीम को बधाई देता.

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी इस जीत पर ट्वीट किया और लिखा कि खेल जगत में भारत के लिए यह एक नई सुबह है. देश में जिस खेल को हमेशा पसंद किया गया और घर-घर खेला गया. मैं थॉमस कप के बारे में पढ़ते हुए बढ़ा हुआ हूं, इंडोनेशिया के बड़े खिलाड़ियों को जाना है. आज हमने इंडोनेशिया को मात दे दी, अपना टाइम आ गया.

Advertisement

आपको बता दें कि बैंकॉक में इस फाइनल मुकाबले में भारत का मुकाबला इंडोनेशिया से था. भारत ने शुरुआती 3 मैच जीतकर इसे फाइनल को जीत लिया. लक्ष्य सेन ने सबसे पहले एंथोनी को हराया, उसके बाद चिराग-सात्विक की जोड़ी ने डबल्स मुकाबले में जीत हासिल की. अंत में किदांबी श्रीकांत ने भी मैच को जीत लिया. और इसी के साथ टीम इंडिया ने इतिहास रचा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement