
विचारों का अतुलनीय मंच इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave 2021) अपने एक और संस्करण के साथ फिर लौट आया है. नई दिल्ली के ताज पैलेस होटल में इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव के आयोजन के पहले सत्र में शुक्रवार को भारत के दो गोल्डन ब्वॉयज नीरज चोपड़ा और अभिनव बिंद्रा ने हिस्सा लिया.
बिंद्रा ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. इसके साथ ही वह ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में पीला तमगा जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए थे. वहीं, जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे.
... अगला दशक खेल के नाम होगा
अभिनव बिंद्रा ने कहा, 'पिछले 10 सालों में भारतीय खेलों के वातावरण में काफी बदलाव आया है. मैं उस दौर में पला-बढ़ा, जब भारतीय एथलीट काफी डिफेंसिव होते थे. मैं खुद भी डरपोक था. आज हमारे एथलीट निर्भीक हो चुके हैं. उनमें कुछ करने की ललक साफ दिखाई देती है. अगला दशक खेलों का दशक होगा.'
नीरज चोपड़ा ने पहली बार अभिनव बिंद्रा से 2018 में मुलाकात की थी. नीरज ने कहा, '2008 में जब अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड जीता था, तो उनके बारे में ज्यादा नहीं पता था. बस यही जानता था कि वह व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय हैं. सर को फॉलो करने की काफी कोशिश की थी. बाद में जब मैंने जैवलिन शुरू किया और दूसरे खेलो को जानने लगा तो सर के बारे में और ज्यादा पता चला. 2018 में एशियन गेम्स के बाद अभिनव सर से मोहाली में मुलाकात हुई.'