Asian Games Hangzhou Day 13, IND vs BAN Match Highlights, Scorecard : भारत ने एशियन गेम्स में क्रिकेट के फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया. भारतीय टीम अब गोल्ड मेडल के लिए खेलेगी. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में नेपाल को 23 रनों से हराया था.
एशियन गेम्स के क्रिकेट इवेंट में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे से शुरू होगा. यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में भारत से गोल्ड मेडल के लिए भिड़ेगी.
भारत ने एशियन गेम्स के सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश को नौ विकेट से हरा दिया. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (35) और तिलक वर्मा (55) ने आतिशी पारी खेली. जीत के लिए मिला 97 रनों का लक्ष्य भारत ने 9.2 ओवर्स में हासिल कर लिया.
भारत ने 7 ओवर की समाप्ति पर 1 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं. जीत से महज कुछ रन दूर है टीम इंडिया.
बांग्लादेश की टीम की गेंदबाजी भारत ने पटरी से उतार दी है. चौथे ओवर में भारत ने 14 रन बटोरे, वहीं पांचवे ओवर में भारत ने 17 रन बनाए. पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर 67/1 है. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 31(13) और तिलक वर्मा 34(13) पर खेल रहे हैं.
भारतीय कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बांग्लादेश के खिलाफ पारी के तीसरे ओवर में 6 6 Wd 4 4 0 0 (कुल 21 रन) बटोरे. यह ओवर रिपोन मंडल करवा रहे थे. 3 ओवर में भारत का स्कोर 36/1
यशस्वी जायसवाल पहले ही ओवर में शून्य पर चलते बने. रिपोन मंडल की गेंद पर मृत्युंजय चौधरी ने उनका कैच पकड़ा. बल्लेबाजी के लिए अब क्रीज पर तिलक वर्मा आए हैं. भारत ने पहले ओवर की समाप्ति पर 5/1 का स्कोर खड़ा कर लिया है.
भारत को बांग्लादेश ने एशियन गेम्स के सेमीफाइनल मैच में जीत के लिए 97 रनों का लक्ष्य दिया है.
19 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 91/8 है.
एशियन गेम्स में बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में अब तक 81-8 (17 ओवर) का स्कोर बना लिया है.
बांग्लादेश को पांचवां झटका 45 रन के स्कोर पर लगा, फिर उनका छठा विकेट 58 रन के स्कोर पर गिरा.
एशियन गेम्स: बांग्लादेश का एक और विकेट गिरा है. 8.4 ओवर्स में परवेज हुसैन इमोन 23 (32) को कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने कैच किया. यह विकेट तिलक वर्मा ने लिया.
बांग्लादेश की टीम को तीसरा झटका लगा है. जाकिर हुसैन (0) पर सुंदर की ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल को कैच थमा बैठे. बांग्लादेश का स्कोर 6 ओवर में 21/3 है.
बांग्लादेश को लगा दूसरा झटका लगा है, 3 रन के अंतर में 2 विकेट गिर गए हैं. सैफ हसन (1) रन बनाकर सुंदर की गेंद पर रिंकू को कैच थमा बैठे.
बांग्लादेश को लगा पहला झटका, साई किशोर ने लिया विकेट. महमूदुल हसन जॉय का कैच यशस्वी जायसवाल ने लपका.
पहले ओवर की समाप्ति पर बांगलदेश ने 1 रन बना लिए हैं.
बांग्लादेश की टीम ये रही.
शाहबाज अहमद ने भारत के लिए अपना टी20ई डेब्यू किया है. वह आवेश खान के स्थान पर खेलने उतरे हैं. वहीं अर्शदीप सिंह टीम में एकमात्र फ्रंटलाइन पेसर हैं.
टीम इंडिया: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, साई किशोर, अर्शदीप सिंह.
बांग्लादेश टीम: परवेज हुसैन इमोन, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, सैफ हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, शहादत हुसैन, जकर अली (विकेटकीपर), रिशद हुसैन, सुमोन खान, रकीबुल हसन, रिपन मोंडोल, मोसादेक हुसैन, यासिर अली, तनवीर इस्लाम, मृत्युंजय चौधरी, तंजीम हसन साकिब
भारतीय टीम:यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, राहुल त्रिपाठी, मुकेश कुमार, प्रभसिमरन सिंह, शाहबाज़ अहमद, आकाश दीप
भारत के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता है, बांग्लादेश की टीम इस सेमीफाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करेगी.
भारत और बांग्लादेश के बीच हो रहे एशियन गेम्स के सेमीफाइनल मैच में टॉस को लेकर अभी कोई सूचना नहीं है. कल रात बारिश हुई थी. हालांकि अब ग्राउंड से कवर हट गए हैं.
एशियन गेम्स 6 अक्टूबर 2023 की लाइव कवरेज में आपका बहुत बहुत स्वागत है.