
Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में धूम मचाने वाले भारतीय खिलाड़ी अब अपने वतन लौट आए हैं. उनका एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया गया. कॉमनवेल्थ से लौटे भारतीय पदकवीरों को मालाएं पहनाई गईं. फैन्स के साथ एयरपोर्ट स्टाफ ने भी तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.
इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुए. इनका समापन सोमवार (8 अगस्त) को हो गया है. इसकी क्लोजिंग सेरेमनी देर रात को रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुई. इस क्लोजिंग सेरेमनी में टेबल टेनिस प्लेयर शरत कमल और महिला बॉक्सर निकहत जरीन भारतीय दल के ध्वजवाहक रहे.
इस तरह वतन लौटे भारतीय खिलाड़ी
भारतीय बॉक्सर समेत बाकी खिलाड़ियों के भारत लौटने का वीडियो खुद स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने शेयर किया. सभी एथलीट अलग-अलग फ्लाइट से अपने ग्रुप के साथ लौटे हैं. कुछ अकेले आए, तो कुछ 2-3 के ग्रुप में आए. कुछ एथलीट अपने इवेंट के साथी प्लेयर्स के साथ लौटे.
भारत ने 22 गोल्ड समेत 61 मेडल जीते
इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने 22 गोल्ड समेत कुल 61 मेडल जीते. इसमें 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे. इनके साथ मेडल टैली में भारत चौथे नंबर पर मौजूद रहा. बर्मिंघम गेम्स के आखिरी दिन सोमवार (8 अगस्त) को भारत ने चार गोल्ड समेत कुल 6 मेडल जीते. अब अगला कॉमनवेल्थ गेम्स चार साल बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टेट ऑफ विक्टोरिया में होगा.
भारत ने इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे ज्यादा मेडल रेसलिंग में जीते. भारतीय पहलवानों ने कुश्ती में 12 मेडल जीते जिसमें छह गोल्ड, एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे. इसके बाद वेटलिफ्टिंग में 10 मेडल आए. जबकि बॉक्सिंग में भी भारत ने तीन गोल्ड समेत 7 पदक जीते.