Advertisement

Asian Champions Trophy: दिलप्रीत की हैट्रिक से भारत ने बांग्लादेश को 9-0 से धोया, PAK के खिलाफ अब अगला मैच

स्ट्राइकर दिलप्रीत सिंह की हैट्रिक से गत चैम्पियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत ने मेजबान बांग्लादेश को 9-0 से हराकर एशियाई चैम्पियंस ट्राफी (एसीटी) पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की.

Hockey India (twitter/TheHockeyIndia) Hockey India (twitter/TheHockeyIndia)
aajtak.in
  • ढाका,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST
  • भारत ने बांग्लादेश को 9-0 से पटका
  • टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की

बांग्लादेश के ढाका में खेली जा रही एशियन चैम्पियन्स ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदरा वापसी की है. पहले मैच में साउथ कोरिया के खिलाफ ड्रॉ खेलने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने बड़ी जीत दर्ज की है. स्ट्राइकर दिलप्रीत सिंह की हैट्रिक से गत चैम्पियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत ने मेजबान बांग्लादेश को 9-0 से हराकर एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (एसीटी) पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की. 

Advertisement

दिलप्रीत (12वें, 22वें और 45वें) ने भारत के लिए तीन मैदानी गोल किए, जबकि जरमनप्रीत सिंह (33वें, 43वें) ने पेनल्टी कॉर्नर से दो गोल दागे. इस बीच में ललित उपाध्याय (28वें) ने उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह की पेनल्टी कॉर्नर से की गई फ्लिक को गोल में बदला. आकाशदीप सिंह (54वें) ने मैदानी गोल किया, जबकि मंदीप मोर ने 55वें मिनट में देश के लिए अपना पहला गोल दागा. 

इतना ही काफी नहीं था कि हरमनप्रीत ने भी स्कोरशीट में अपना नाम लिखवा दिया, उन्होंने 57वें मिनट में भारत के 13वें पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया. टोक्यो ओलंपिक के ऐतिहासिक अभियान के बाद कुछ नए खिलाड़ियों के साथ पहला टूर्नामेंट खेल रही मनप्रीत सिंह की अगुआई में भारत ने मंगलवार को टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में कोरिया से 2-2 से ड्रॉ खेला था. भारतीय टीम अब शुक्रवार को राउंड रोबिन चरण में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी.

Advertisement

प्वाइंट्स टेबल में 2 मुकाबले में 1 जीत और 1 ड्रॉ के साथ भारतीय टीम पहले नंबर पर है. मंगलवार को हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने जापान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में ड्रॉ खेला. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement