Advertisement

Asian Champions Trophy: भारत की कप्तानी करेंगे मनप्रीत, चुनी गई 20 सदस्यीय टीम

भारत को 14 दिसंबर को कोरिया से, 15 को बांग्लादेश से, 17 को पाकिस्तान, 18 को मलेशिया और 19 दिसंबर को जापान से खेलना है. सेमीफाइनल 21 दिसंबर को और फाइनल 22 दिसंबर को खेला जाएगा.

Manpreet Singh (Getty) Manpreet Singh (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST
  • Asian Champions Trophy के लिए टीम इंडिया का चयन
  • युवा खिलाड़ियों को मिली तरजीह, 14 दिसंबर से खेला जाएगा टूर्नामेंट
  • ओलंपिक कांस्य जिताने वाले मनप्रीत सिंह चुने गए कप्तान

मनप्रीत सिंह ढाका में अगले महीने होने वाली हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की 20 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान होंगे. अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश को आराम दिया गया है. स्टार ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह टीम के उपकप्तान होंगे. यह टूर्नामेंट 14 से 22 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. टोक्यो ओलंपिक के बाद यह भारत का पहला टूर्नामेंट है और टीम में कई नए चेहरों को जगह दी गई है.

Advertisement

गोलकीपिंग का जिम्मा इस टूर्नामेंट में केबी पाठक तथा सूरज करकेरा पर रहेगा. डिफेंस में हरमनप्रीत सिंह के साथ गुरिंदर सिंह, जरमनप्रीत सिंह, नीलम संजीप सेस, दिप्सन टिर्की, वरुण कुमार और मनदीप मोर होंगे. मिडफील्ड की कमान मनप्रीत, हार्दिक सिंह, जसकरण सिंह, सुमित, राजकुमार पाल, शमशेर सिंह और आकाशदीप सिंह संभालेंगे. फॉरवर्ड पंक्ति में ललित उपाध्याय, दिलप्रीत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा होंगे. गत चैम्पियन भारत का सामना पहले दिन कोरिया से होगा. टूर्नामेंट में जापान, मलेशिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश भी खेलेंगे.

मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, 'हमने भविष्य को ध्यान में रखकर टीम चुनी है. खिलाड़ियों को मौके देने जरूरी है तभी मजबूत टीम तैयार होगी. इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ी दोनों हैं. भारत को 14 दिसंबर को कोरिया से, 15 को बांग्लादेश से, 17 को पाकिस्तान, 18 को मलेशिया और 19 दिसंबर को जापान से खेलना है. सेमीफाइनल 21 दिसंबर को और फाइनल 22 दिसंबर को खेला जाएगा. पिछली बार ओमान में खेले गए टूर्नामेंट में फाइनल भारी बारिश के कारण नहीं हो सका था तो भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था.

Advertisement

टीम इस प्रकार है-

गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक , सूरज करकेरा
डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, जरमनप्रीत सिंह, नीलम संजीप सेस, दिप्सन टिर्की, वरुण कुमार और मनदीप मोर
मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, जसकरण सिंह, सुमित, राजकुमार पाल, शमशेर सिंह और आकाशदीप सिंह
फॉरवर्ड: ललित उपाध्याय, दिलप्रीत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement