Advertisement

ISSF World Cup : भारत ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण जीता

अजरबैजान के बाकू में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में इलावेनिल वालारिवान, रमिता और श्रेया अग्रवाल की तिकड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.

ISSF World Cup (Twitter) ISSF World Cup (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारतीय तिकड़ी का कमाल
  • इलावेनिल, रमिता और श्रेया ने गोल्ड मेडल जीता

भारत ने अजरबैजान के बाकू में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में अपना खाता स्वर्ण पदक के साथ खोला. इलावेनिल वालारिवान, रमिता और श्रेया अग्रवाल ने  स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.

भारतीय तिकड़ी ने डेनमार्क की अन्ना नीलसन, एम्मा कोच और रिक्के माएंग इबसेन को 17-5 से हराया. पोलैंड को कांस्य पदक मिला.

Advertisement

दुनिया की पूर्व नंबर एक निशानेबाज इलावेनिल, रमिता और श्रेया सोमवार को दो दौर के क्वालिफिकेशन के बाद फाइनल में पहुंची थीं.

पहले क्वालिफिकेशन में उन्होंने 944.4 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया था. दूसरे क्वालिफिकेशन में डेनमार्क के बाद दूसरे स्थान पर रही थीं.

पुरुषों की एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारत के रुद्राक्ष पाटिल, पार्थ माखीजा और धनुष श्रीकांत कांस्य पदक के मुकाबले में क्रोएशिया से 10-16 से हार गए.

भारतीय राइफल टीम पदक तालिका में 5वें स्थान पर है, जबकि सर्बिया शीर्ष पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement