
Junior Hockey World Cup: भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एफआईएच जूनियर विश्व के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. शनिवार को कलिंगा स्टेडियम में पूल-बी के अपने तीसरे मुकाबले में युवा भारतीय जांबाजों ने पोलैंड को 8-2 से मात दी. मेजबान भारतीय टीम अब क्वार्टर फाइनल में पिछले संस्करण के रनर-अप बेल्जियम का सामना करेगी. बेल्जियम की टीम पूल-ए में टॉप पर रही.
पोलैंड के खिलाफ भारत के लिए संजय (चौथे, 58वें मिनट), अरिजीत सिंह हुंडल (8वें, 60वें मिनट) और सुदीप चिर्माको (24वें, 40वें मिनट) ने दो-दो गोल दागे. वहीं उत्तम सिंह (34वें) और शारदानंद तिवारी (38वे मिनट) ने भी एक-एक गोल किया. वहीं पोलैंड के लिए वोज्सेच रुत्कोव्स्की (50वें) और रॉबर्ट पॉवलक (54वें मिनट) ने 1-1 गोल किया.
टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में फ्रांस के खिलाफ 4-5 हार के बाद भारत ने प्रतियोगिता में बने रहने के लिए अपने दूसरे पूल मैच में कनाडा को 13-1 से रौंद दिया था. पोलैंड के खिलाफ मुकाबला उसके लिए ‘करो या मरो’ का था और भारतीयों ने कनाडा के खिलाफ मैच में मिले आत्मविश्वास को जारी रखते हुए शुरू से ही पोलैंड पर दबाव बना दिया.
मैच के चौथे मिनट में ही भारतीय टीम गोल करने में कामयाब रही, जब स्टार ड्रैगफ्लिकर संजय ने पेनल्टी कार्नर के जरिए टूर्नामेंट का अपना सातवां गोल किया. भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रमण जारी रखा रहे और चार मिनट बाद पेनल्टी कार्नर पर ही हुंडल की स्टिक से गोल निकला. फिर सुदीप ने 24वें मिनट में शानदार मैदानी गोल दागकर भारत की बढ़त तीन गुनी कर दी और हाफ टाइम तक 3-0 का स्कोर ही रहा.
इसके बाद तीसरे क्वार्टर के चौथे मिनट में उत्तम ने मैदानी गोल दागकर भारत को 4-0 से आगे कर दिया. इसके बाद तिवारी ने 38वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर स्कोर में एक और इजाफा किया. सुदीप ने फिर 40वें मिनट में फील्ड गोल दाग कर स्कोर 6-0 कर दिया.
छह गोल से पिछड़ रही पोलैंड की टीम ने अंतिम क्वार्टर में आक्रामक खेल दिखाने का प्रयास किया. उन्होंने कई पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए और इस दौरान दो बार गोल कर हार के अंतर को कम करने की कोशिश की. 58वें मिनट में संजय और खेल के आखिरी मिनट में हुंडल ने मैदान गोल दागकर भारत को 8-2 से जीत दिला दी.
दिन के दूसरे मुकाबलों में पाकिस्तान ने पूल डी में मिस्र को 3-1 से, जबकि फ्रांस ने कनाडा को 11-1 से हराया जिससे वह पूल-बी में अपने सभी मैच जीतकर शीर्ष पर रहा. मलेशिया ने साउथ अफ्रीका को 4-3 से हराकर पूल-ए में दूसरे स्थान पर रहकर क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालिफाई किया. वहीं बेल्जियम की टीम ने ने चिली को 3-0 से हराया, जिससे वह अपने पूल में शीर्ष पर रही.