
केरल के मल्लापुरम में शनिवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा हुआ. ऑल इंडिया सेवन फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच के दौरान यहां दर्शकों से भरा हुआ स्टैंड ही टूट गया, जिसमें बैठे सैकड़ों लोग नीचे गिर पड़े. इस घटना में 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैच के दौरान जब टीमें खेलने के लिए तैयार हो रही थीं उसी वक्त मैदान में हजारों की संख्या में दर्शक पहुंच गए थे. यहां करीब 8 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे. इसी बीच स्टैंड के टूट जाने से 200 से ज्यादा लोग को चोट लगी है.
इसमें करीब 15 की हालत गंभीर हुई है, जहकि अन्य लोगों का भी इलाडज जारी है. ऑल इंडिया सेवन फुटबॉल टूर्नामेंट एक लोकल इवेंट है, जिसका फाइनल मुकाबला मल्लापुरम में खेला जा रहा था. घायलों में बच्चों की संख्या भी शामिल है.
कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार देने के बाद ही घर भेज दिया गया था, जबकि अन्य लोगों को लोकल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. गैलरी मैच शुरू होने से पहले ही गिर गई थी.