Advertisement

Lakshya Sen: बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन के खिलाफ FIR दर्ज, उम्र में धोखाधड़ी का लग रहा आरोप

बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन के खिलाफ उम्र संबंधी फर्जीवाड़े का मामला दर्ज कराया गया है. बेंगलुरु में दर्ज कराई गई एफआईआर में लक्ष्य के पिता धीरेंद्र सेन, भाई चिराग सेन, मां निर्मला और कोच विमल कुमार का भी नाम शामिल है. लक्ष्य सेन को चंद दिनों पहले ही अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया था.

लक्ष्य सेन लक्ष्य सेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन मुश्किलों में फंस गए हैं. 21 वर्षीय लक्ष्य के खिलाफ उम्र संबंधित धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का मामला दर्ज कराया गया है. बेंगलुरू में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि लक्ष्य सेन ने अपने भाई चिराग सेन के साथ मिलकर कम आयु वर्ग के टूर्नामेंट में खेलने के लिए उम्र में हेराफेरी की थी. एफआईआर में लक्ष्य के पिता धीरेंद्र सेन, भाई चिराग सेन, मां निर्मला और विमल कुमार का भी नाम है. विमल कुमार पिछले 10 से अधिक वर्षों से लक्ष्य और चिराग को कोचिंग दे रहे हैं.

Advertisement

लक्ष्य के खिलाफ लगे ये आरोप

लक्ष्य सेन पर भारतीय दंड संहिता के तहत धोखाधड़ी (धारा 420), जालसाजी (468), जाली दस्तावेज को वास्तविक के रूप में उपयोग करने (471) जैसे आरोप लगाए गए हैं. शिकायत के मुताबिक लक्ष्य की उम्र 24 साल है जो भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) में दर्ज उनकी जन्मतिथि (16 अगस्त 2001) से तीन साल अधिक है. बड़े भाई चिराग को कथित तौर पर 26 साल का बताया जाता है, जबकि बीएआई के पहचान पत्र के मुताबिक उनकी उम्र 24 साल (22 जुलाई, 1998) है.

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले सेन ब्रदर्स बेंगलुरु में प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी में विमल कुमार से प्रशिक्षण लेते हैं, जबकि शिकायतकर्ता इसी महानगर में एक और अकादमी चलाता है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि विमल ने 2010 में जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए लक्ष्य के माता-पिता के साथ सांठगांठ की.

Advertisement

हाल ही में लक्ष्य को मिला हैे अर्जुन अवॉर्ड

शिकायतकर्ता के मुताबिक लक्ष्य सेन ने कम आयु वर्ग के कई टूर्नामेंट में भाग लेकर कई युवा प्रतिभाशाली शटलरों का भविष्य खराब कर दिया. शिकायतकर्ता ने पांचों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की.इस मामले पर अभी लक्ष्य और उसके परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अगर लक्ष्य के खिलाफ अगर ये आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो हाल ही में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित इस खिलाड़ी को अपने कई रिकॉर्ड को छोड़ना पड़ सकता है.

विश्व रैंकिंग में फिलहाल छठे स्थान पर काबिज लक्ष्य को बुधवार को राष्ट्रपति भवन में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्होंने 2021 में हमवतन किदांबी श्रीकांत से हारने के बाद विश्व चैंपियनशिप का कांस्य जीता. वह इस साल ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में उपविजेता भी रहे. इसके साथ ही उन्होंने साल की शुरुआत में भारत की ऐतिहासिक थॉमस कप जीत में अहम भूमिका निभाई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement