Advertisement

Lakshya Sen Wins Canda Open: लक्ष्य सेन का एक और कारनामा... चीनी खिलाड़ी को हराकर रचा इतिहास

लक्ष्य सेन ने चीन के ली शी फेंग को हराकर कनाडा ओपन 2023 में मेन्स सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया. लक्ष्य कनाडा ओपन का टाइटल जीतने वाले महज दूसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं. इससे पहले साल 2016 में बी. साई प्रणीत ने यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीता था.

लक्ष्य सेन (FILE Photo) लक्ष्य सेन (FILE Photo)
aajtak.in
  • कैलगरी (कनाडा),
  • 10 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने कनाडा ओपन में मेन्स सिंग्लस इवेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. कैलगरी (कनाडा) में खेले गए मुकाबले में लक्ष्य ने चीन के ली शी फेंग को 21-18, 22-20 से हरा दिया. लक्ष्य सेन का यह BWF (विश्व बैडमिंटन महासंघ) सुपर 500 खिताब रहा. 21 साल के लक्ष्य ने 2022 इंडिया ओपन में अपना पहला सुपर 500 खिताब जीता था.

Advertisement

ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय

इस जीत के बाद सेन ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'ओलंपिक क्वालिफिकेशन वर्ष में यह कठिन था क्योंकि चीजें मेरे अनुरूप नहीं थीं. इसलिए इस जीत मेरे आत्मविश्वास को बहुत बढ़ेगा. मुझे कुछ मैचों में अपना पूरा दमखन लगाना पड़ा. यहां की परिस्थितियां अलग थीं और इसका आदी होना महत्वपूर्ण था.' लक्ष्य कनाडा ओपन का टाइटल जीतने वाले महज दूसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं. इससे पहले साल 2016 में बी. साई प्रणीत ने यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीता था.

पिछले साल अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद लक्ष्य सेन का यह पहला खिताब था. वह इस साल बैडमिंटन के सिंगल्स इवेंट में चैम्पियन बनने वाले देश के दूसरे खिलाड़ी है. इससे पहले मई में एचएस प्रणय ने मलेशिया मास्टर्स में जीत का परचम लहराया था. सेन ने फाइनल मुकाबले में अपने मजबूत जज्बे का परिचय देते हुए दूसरे गेम में चार गेम प्वाइंट बचाकर चैम्पियनशिप प्वाइंट को अपने नाम किया.

Advertisement

सातवीं बार सेन ने शी फेंग को हाराया

उन्होंने दमदार स्मैश लगाकर चैम्पियनशिप अंक हासिल किया और फिर जीत का जश्न मनाते हुए कोर्ट पर लेट गए. सेन ने कहा, 'यह मेरे लिए एक अद्भुत सप्ताह रहा है. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, मैं बेहतर होता गया, मैं परिस्थितियों का आदी हो गया और कल और आज (सेमीफाइनल और फाइनल) मेरी रणनीति कारगर रही. मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं.'

दोनों खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में नेट की दोनों ओर से तेज गति की कुछ असाधारण रैलियां खेलीं, लेकिन आखिर में चीन के खिलाफ पर सेन भारी पड़े. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह 12वां मुकाबला था जिसमें सेन सात बार सफल रहे. यह जीत सेन के आत्मविश्वास के लिए काफी जरूरी थी. वह सत्र की शुरुआत में अपनी फॉर्म पाने के लिए संघर्ष करने के बाद रैंकिंग में 19वें नंबर पर खिसक गए थे.

कौन हैं 21 साल के लक्ष्य सेन?

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जन्मे लक्ष्य को बैडमिंटन विरासत में मिला है. उनके दादा सीएल सेन को अल्मोड़ा में बैडमिंटन का भीष्म पितामह कहा जाता है. लक्ष्य के पिता डीके सेन नेशनल लेवल पर बैडमिंटन खेल चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर के कोच भी हैं. लक्ष्य सेन के भाई चिराग सेन भी इंटरनेशनल लेवल पर बैडमिंटन में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Advertisement

अपने बेटे को बैडमिंटन की अच्छी ट्रेनिंग देने के लिए डीके सेन अल्मोड़ा छोड़ बेंगलुरु में बस गए थे. बेंगलुरु में लक्ष्य सेन ने प्रकाश पादुकोण एकेडमी में दाखिला लिया था, जहां उन्होंने ट्रायल के दौरान अपनी प्रतिभा से प्रकाश पादुकोण को हैरत में डाल दिया था. सीनियर लेवल पर लक्ष्य सेन को सबसे बड़ी कामयाबी 2021 के वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मिली.

हुलेवा में आयोजित हुए उस टूर्नामेंट में लक्ष्य ने कांस्य पदक जीता था. भारतीय पुरुष खिलाड़ियों में लक्ष्य के अलावा प्रकाश पादुकोण और किदांबी श्रीकांत ही वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पदक जीतने में सफल रहे हैं. फिर उन्होंने इंडिया ओपन  का खिताब अपने नाम किया. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी लक्ष्य ने मेन्स सिंग्ल्स में गोल्ड मेडल जीता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement