Advertisement

दिग्गज मेसी फ्रांस जाएंगे, PSG में शामिल होने के करार पर हुए 'सहमत'

लियोनेल मेसी पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) में शामिल होने के लिए सहमत होने के बाद फ्रांस जाएंगे. इसकी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने एसोसिएटेड प्रेस को यह जानकारी दी.

Lionel Messi (Getty) Lionel Messi (Getty)
aajtak.in
  • पेरिस,
  • 10 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST
  • 34 साल के मेसी ने पीएसजी के साथ दो साल का करार किया है!
  • बताया जाता है कि मेसी को सालाना लगभग 35 मिलियन यूरो मिलेगा

दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) में शामिल होने के लिए सहमत होने के बाद फ्रांस जाएंगे. इसकी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने एसोसिएटेड प्रेस को यह जानकारी दी.

इस करार से पहले बार्सिलोना के साथ अब तक का अपना पूरा करियर बिताने के बाद दुनिया के महान खिलाड़ियों में से एक मेसी के लिए नए क्लब के प्रतिनिधित्व का मार्ग प्रशस्त हो गया.

Advertisement

सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि अर्जेंटीना के इस 34 साल के दिग्गज ने पीएसजी के साथ दो साल का करार किया है, जिसे आगे बढ़ाने का विकल्प है. यह जानकारी अनुबंध पर हस्ताक्षर और आधिकारिक घोषणा से पहले चर्चा के अनुसार है.

सूत्र ने बताया कि मेसी को सालाना लगभग 35 मिलियन यूरो (लगभग तीन अरब रुपये) मिलेगा.

बार्सिलोना का अनुबंध समाप्त होने के बाद मेसी फुटबॉल इतिहास में किसी क्लब के लिए उपलब्ध होने वाले सबसे बड़े खिलाड़ी बन गए हैं. पीएसजी के कोच मौरिसियो पोचेटिनो बार्सिलोना से अलग होने के बाद मेसी के संपर्क में थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement