Advertisement

आखिरकार मेसी बोले- कानूनी लड़ाई में नहीं पड़ूंगा, बार्सिलोना में ही रहूंगा

स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए शुक्रवार को घोषणा की कि आगामी सत्र में वह बार्सिलोना के साथ ही रहेंगे.

 Lionel Messi (@FCBarcelona) Lionel Messi (@FCBarcelona)
aajtak.in
  • बार्सिलोना,
  • 05 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST
  • स्टार मेसी ने तमाम अटकलों पर विराम लगाया
  • आगामी सत्र में वह बार्सिलोना के साथ ही रहेंगे
  • इससे पहले कहा था कि वह क्लब छोड़ना चाहते हैं

स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए शुक्रवार को घोषणा की कि आगामी सत्र में वह बार्सिलोना के साथ ही रहेंगे. मेसी ने 'गोल डॉट कॉम' को दिए इंटरव्यू में यह बात कही. उन्होंने कहा कि वह क्लब के साथ किसी कानूनी लड़ाई में नहीं पड़ेंगे.

इसके साथ ही उनके भविष्य को लेकर अटकलों का दौर खत्म हो गया. उन्होंने इससे पहले कहा था कि वह सत्र के आखिर में क्लब छोड़ना चाहते हैं. बार्सिलोना क्लब चाहता था कि वह जून 2021 को अपना करार पूरा होने तक क्लब के साथ रहें.

Advertisement

इससे पहले स्टार फुटबॉलर के पिता ने स्पेनिश लीग को पत्र लिखकर कहा था कि उनका बेटा 700 मिलियन यूरो चुकाए बिना तुरंत बार्सिलोना छोड़ने के लिए स्वतंत्र है. इससे पहले लीग ने कहा था कि मेसी का करार जून 2021 तक है और वह जुर्माना भरे बिना नहीं जा सकते.

जॉर्ज मेसी ने पत्र में कहा था कि अनुबंध इसकी अनुमति देता है कि सत्र के आखिर में उनका बेटा क्लब छोड़ सकता है. मेसी ने चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्यूनिख के हाथों 8- 2 से शर्मनाक हार के बाद भी इसका जिक्र किया था.

दूसरी तरफ बार्सिलोना पूरी कोशिश में लगा था कि मेसी अपना मन बदल लें और क्लब छोड़कर नहीं जाएं. आखिरकार मेसी ने ऐसा ही किया.

ये भी पढ़ें -

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement