Advertisement

Sports News Updates: 19 सितंबर को अबु धाबी में होगा IPL का आगाज, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

aajtak.in | नई दिल्ली | 06 सितंबर 2020, 5:59 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर को अबु धाबी में होगा. उद्घाटन मैच में पिछली बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में मुकाबला होगा.

हाइलाइट्स

  • 19 सितंबर को अबु धाबी में होगा IPL का आगाज
  • गंभीर बोले- UAE की विकेट पर खतरनाक होंगे नरेन
  • इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल ने क्रिकेट को कहा अलविदा
  • केन्या की पेरेज जेपचिरचिर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
5:55 PM (4 वर्ष पहले)
3:34 PM (4 वर्ष पहले)
1:35 PM (4 वर्ष पहले)
Advertisement
11:28 AM (4 वर्ष पहले)

इयान बेल ने क्रिकेट को कहा अलविदा

Posted by :- Tarun Verma

इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल ने क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास लेने का ऐलान किया. बेल ने 118 टेस्ट में 42.69 की औसत से 22 शतक समेत 7727 रन बनाए जबकि 161 वनडे में 5416 रन जोड़े.

पूरी खबर पढ़ें: इयान बेल ने लिया संन्यास, 2012 भारत दौरे पर जीती थी टेस्ट सीरीज

11:25 AM (4 वर्ष पहले)

गंभीर ने सुनील नरेन पर लगाया दांव

Posted by :- Tarun Verma

सुनील नरेन के पूर्व आईपीएल कप्तान गौतम गंभीर का मानना है कि यूएई की विकेट से ग्रिप मिलने पर यह स्पिनर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी उपयोगी साबित होगा.

पूरी खबर पढ़ें: गौतम गंभीर ने माना- UAE की विकेट से ग्रिप मिलने पर खतरनाक हो जाएगा ये स्पिनर

 

 

11:21 AM (4 वर्ष पहले)

आज आएगा IPL 2020 का शेड्यूल

Posted by :- Tarun Verma

IPL 2020 का पूरा शेड्यूल आज जारी किया जाएगा. शनिवार को IPL चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा था कि IPL का शेड्यूल रविवार यानी 6 सितंबर को जारी किया जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबले के साथ हो सकता है.

पूरी खबर पढ़ें- CSK और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से होगा IPL का आगाज, आज आएगा शेड्यूल