Advertisement

Manisha Kalyan: लड़कों के साथ खेलने पर मिलते थे ताने, अब हर जगह हो रही तारीफ

भारतीय महिला टीम में आने से पहले मनीषा को काफी संघर्ष करना पड़ा. मनीषा को अपने गांव में लड़कों के साथ फुटबॉल खेलने पर ढेरों तानों को सहना पड़ता था. लेकिन ब्राजील दौरे के बाद मनीषा उन्हीं लोगों से अपनी तारीफ भी सुन रहीं हैं.

Manisha Kalyan Manisha Kalyan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST
  • मनीषा कल्याण बनी महिला फुटबॉल स्टार
  • ब्राजील के खिलाफ दागा गोल
  • ताने देने वाले बने मनीषा के फैन

एएफसी एशियाई कप से पहले हुए ब्राजील दौरे पर पंजाब के होशियारपुर की महिला फुटबॉल खिलाड़ी मनीषा कल्याण भारतीय महिला फुटबॉल के लिए एक प्रेरणा के रूप में सामने आई हैं. मनीषा ने ब्राजील में हुए टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाया.

भारतीय महिला टीम में आने से पहले मनीषा को काफी संघर्ष करना पड़ा. मनीषा को अपने गांव में लड़कों के साथ फुटबॉल खेलने पर ढेरों तानों को सहना पड़ता था. लेकिन ब्राजील दौरे के बाद मनीषा उन्हीं लोगों से अपनी तारीफ भी सुन रहीं हैं. 

Advertisement

मनीषा ने ब्राजील के खिलाफ 1-6 से मिली हार में भारतीय महिला टीम के लिए इकलौता गोल किया. ब्राजील महिला फुटबॉल विश्व कप की रनर अप टीम रह चुका है, ऐसे में मनीषा का गोल उनके बेहतरीन खेल को दिखाता है. भारतीय महिला फुटबॉल टीम अगले महीने मुंबई और पुणे में होने वाले AFC एशियन कप की तैयारियों के मद्देनजर ब्राजील का दौरा किया था.

ब्राजील से लौटने के बाद मनीषा ने कहा, ' जब मैं स्कूल में थी तब लड़कों के साथ फुटबॉल खेलती थी, और काफी बार मेरे घर में इस बात को लेकर शिकायत भी हुई, गांव वाले कहते थे कि वो अकेले लड़कों के साथ खेल रही है जो अच्छी बात नहीं है लेकिन मेरे माता-पिता ने हमेशा मेरा सपोर्ट किया'. 

ब्राजील से वापस आने के बाद मनीषा ने कहा कि अब लोगों में काफी बदलाव आ गया है. मनीषा ने कहा , 'अब लोग मेरे घर मुझे और मेरे माता-पिता को बधाई देने आते हैं, और कहते हैं कि मैंने स्पोर्ट्स में अपना करियर बनाकर अच्छा किया'.

Advertisement

मनीषा शुरुआत में एथलेटिक्स और बास्केटबॉल में रुचि रखती थीं लेकिन बाद में अपने स्कूल पीटी टीचर के कहने पर फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया. गांव में फुटबॉल फैसिलिटी न होने की वजह से मनीषा को घर से 15 किलोमीटर स्कूल में दाखिला लेना पड़ा. 

मनीषा भारतीय महिला टीम के लिए अंडर 18 और अंडर 19 में बेहतर प्रदर्शन के दम पर सीनियर महिला टीम में जगह बना पाई थी. मनीषा ने कहा कि ब्राजील के खिलाफ गोल करने के बाद उनमें काफी आत्मविश्वास बढ़ा है.

मनीषा को भारतीय महिला टीम के AFC Asian Cup से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. उनका मानना है कि टीम नॉकआउट राउंड  में जा सकती है. टूर्नामेंट 20 जनवरी से 6 फरवरी के बीच खेला जाएगा. सभी मैच मुंबई और पुणे में खेले जाने हैं. भारत अपना पहला मुकाबला 20 जनवरी को ईरान से खेलेगा. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement