Advertisement

Manu Bhaker: मनु भाकर ने खेल रत्न मामले पर तोड़ी चुप्पी... भावुक पोस्ट में कह दी दिल की बात

Manu Bhaker, Khel Ratna Nomination: भारत की स्टार शूटर और पेरिस ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली मनु भाकर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. 22 साल की मनु भाकर ने खेल रत्न अवॉर्ड मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस पूरे मामले पर सफाई दी है.

भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 2 मेडल जीते. भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 2 मेडल जीते.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

Manu Bhaker, Khel Ratna Nomination: भारत की स्टार शूटर और पेरिस ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली मनु भाकर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. 22 साल की मनु भाकर ने खेल रत्न अवॉर्ड मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस पूरे मामले पर सफाई दी है.

बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि मनु भाकर को खेल रत्न अवॉर्ड के लिए नामित नहीं किया गया है. इस पूरे मामले पर मनु भाकर के पिता का भी बयान आया था, जो मीडिया में काफी सुर्खियों में रहा.

Advertisement

अब इस पर मनु भाकर ने खुद आगे आकर सफाई दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें कहा है कि उनका पहला लक्ष्य देश के लिए मेडल जीतना है ना कि कोई अवॉर्ड. मनु ने कहा कि अवॉर्ड उनके लिए मोटिवेशन हो सकते हैं, लेकिन उनका लक्ष्य नहीं.

स्टार शूटर मनु ने अपनी पोस्ट में क्या कहा?

मनु भाकर ने पोस्ट में लिखा, 'मेरे खेल रत्न अवार्ड नॉमिनेशन को लेकर काफी चर्चा हो रही है. जिस पर मैं कहना चाहूंगी कि मेरा बतौर एथलीट मेरा काम खेलना और देश के लिए प्रदर्शन करना है. अवार्ड या कोई सम्मान मुझे प्रोत्साहित करती हैं, लेकिन ये मेरे लक्ष्य नहीं हैं.'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि नॉमिनेशन के समय मुझसे ही कोई गलती हुई थी, जिसे सुधार लिया है. अवार्ड मिले या नहीं, मैं देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतने की कोशिश करती रहूंगी. मैं सबसे विनती करती हूं कि इस मामले पर अब कोई बात ना करें.'

Advertisement

मनु ने इस तरह पेरिस में जीते 2 ओलंपिक मेडल

बता दें कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल के व्यक्तिगत इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके बाद उन्होंने इसी ओलंपिक में शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.

वह शूटिंग में कोई मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला ख‍िलाड़ी हैं. वहीं वो एक ओलंप‍िक में दो मेडल जीतने वाली भी पहली भारतीय हैं. मनु अब सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं, उनके इंस्टाग्राम पर करीब 20 लाख फॉलोअर्स हैं. मनु एक ओलंपिक में 3 मेडल जीतने वाली एकमात्र भारतीय बनकर इतिहास रचने की कगार पर थीं, लेकिन वो महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल इवेंट में मामूली अंतर से चूक गईं.

खेल रत्न के लिए अभी नाम तय नहीं हुए हैं

मनु भाकर की खेल रत्न अवॉर्ड के लिए उपेक्षा किए जाने की खबरों के बीच खेल मंत्रालय के एक शीर्ष सूत्र ने कहा है कि अभी नाम तय नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा, 'अभी अंतिम सूची तय नहीं हुई है. खेलमंत्री मनसुख मांडविया एक या दो दिन में अनुशंसा पर फैसला लेंगे और अंतिम सूची में मनु का नाम होने की पूरी संभावना है.'

Advertisement

हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज वी रामासुब्रमण्यम की अध्यक्षता वाली 12 सदस्यीय पुरस्कार समिति में भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल समेत पूर्व खिलाड़ी भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement