
Mike Tyson Smoking: अमेरिका के पूर्व स्टार बॉक्सर माइक टायसन के दुनियाभर में लाखों फैन्स हैं. इन सभी फैन्स को अपने स्टार ने एक बड़ा झटका दिया है. दरअसल, माइक टायसन की तबीयत बेहद खराब बताई जा रही है. वह व्हीलचेयर पर बैठे नजर आए हैं.
56 साल के माइक टायसन की यह हालत लगातार गांजा लेने की वजह होना बताया जा रहा है. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, माइक टायसन हर महीने गांजे पर करीब 32 लाख रुपये (£34,000) खर्च करते हैं. टायसन अपने 420 एकड़ के खेत में गांजा उगाते हैं. इसके लिए उन्होंने कानूनी रूप से मंजूरी भी ली है.
कैलिफोर्निया में है माइक टायसन के गांजे का खेत
माइक टायसन का यह खेत अमेरिका के सदर्न कैलिफोर्निया में है. माइक टायसन की इस खतरनाक गांजे की लत ने उनका जीवन खतरे में डाल दिया है. इस वजह से उनकी तबीयत सही नहीं रहती है. हाल ही में एक पोडकास्ट में माइक टायसन ने कहा था कि उनकी एक्सपायरी डेट करीब है. अब माइक टायसन को व्हीलचेयर पर देखा गया है. इस वाकये ने उनके फैन्स को काफी निराश किया है.
टायसन ने आखिरी आधिकारिक मुकाबला जून 2005 में खेला था और इस पूर्व हैवीवेट चैम्पियन ने 1996 के बाद कोई खिताब नहीं जीता है.
मियामी एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर बैठे नजर आए टायसन
ताजा मामला यह है कि माइक टायसन की कुछ फोटो सामने आई हैं. इसमें वह मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर बैठे नजर आए हैं. उनके हाथ में एक छड़ी भी दिखाई दी. इससे कुछ दिन पहले ही न्यूयॉर्क में माइक टायसन को डंडे के सहारे चलता देखा गया था. इन तमाम फोटोज से पता चलता है कि माइक टायसन की तबीयत ठीक नहीं है. हालांकि बताया जा रहा है कि टायसन की पीठ में चोट है. इस वजह से वह व्हीलचेयर पर नजर आए हैं.
रेप के आरोप में जेल जा चुके हैं माइक टायसन
हाल ही में माइक टायसन का एक गुस्से वाला वीडियो सामने आया था. वीडियो में वह फ्लाइट में सफर के दौरान एक यात्री को पीटते दिखाई दे रहे थे. वीडियो में दिखाई दिया कि माइक टायसन ने यात्री के चेहरे पर दनादन मुक्के बरसाए. यह मामला 20 अप्रैल का बताया गया था. उस वक्त माइक टायसन जेटब्लू प्लेन से सेन फ्रांसिस्को से फ्लोरिडा जा रहे थे.
एक बार 1997 में एक मैच के दौरान टायसन ने गुस्से में अजीब तरह का काम किया था. उन्होंने विपक्षी बॉक्सर इवांडर हॉलीफील्ड का कान काट लिया था. माइक टायसन पर ड्रग्स लेने और रेप के आरोप भी साबित हुए हैं. इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा.