Advertisement

MotoGP Racing: 180 किमी की रफ्तार से दौड़ रही बाइक का भयानक एक्सीडेंट, वीडियो में देखकर हो जाएंगे हैरान

बाइक रेसिंग के दौरान एक भयानक हादसा रविवार को इंडोनेशिया के मंडालिका इंटरनेशनल स्ट्रीट सर्किट में हुआ. यह इंडोनेशिया ग्रां प्री से पहले वॉर्म-अप किया जा रहा था...

Bike Accident in Indonesia GP warm-up (Twitter) Bike Accident in Indonesia GP warm-up (Twitter)
aajtak.in
  • जकार्ता,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST
  • वर्ल्ड चैम्पियन मार्क मार्क्वेज की बाइक दुर्घटनाग्रस्त
  • चोट के चलते अब इंडोनेशिया ग्रांप्री से भी बाहर हुए

बाइक रेसिंग को देखकर फैन्स को काफी मजा आता है, लेकिन बाइकर यह सब अपनी जान पर खेलकर करता है. जब कभी कोई हादसा होता है, तो काफी दिक्कतों का सामना करना होता है. ऐसा ही एक भयानक हादसा रविवार को इंडोनेशिया के मंडालिका इंटरनेशनल स्ट्रीट सर्किट में हुआ. 

यहां इंडोनेशिया ग्रां प्री से पहले एक वॉर्म-अप किया जा रहा था. इसी दौरान स्पेन के बाइक रेसर और छह बार के वर्ल्ड चैम्पियन मार्क मार्क्वेज ( Marc Marquez) की बाइक का भयानक एक्सीडेंट हो गया. बाइक कई मीटर दूर जाकर गिरी.

Advertisement

मार्क को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया

इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें आप देख सकते हैं कि बाइक के साथ रेसर भी जमीन पर घिसटाता हुआ कई मीटर दूर तक चला जाता है. इसके बाद वह खुद ही उठता है और रोड से साइड में चला जाता है. 

हालांकि इस हादसे में मार्क को तुरंत ही पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया जाता है. जहां उनकी जान बच जाती है, लेकिन वह इंडोनेशिया ग्रां प्री से बाहर हो गए हैं.

मोड़ के दौरान बाइक का बैलेंस बिगड़ा

जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त मार्क अपनी बाइक को ट्रैक पर करीब 180 किमी की रफ्तार से दौड़ा रहे थे. रोड पर मोड़ के दौरान बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और एक्सीडेंट के बाद होंडा बाइक लेफ्ट हैंड की तरफ कई मीटर दूर जाकर गिरी. इस हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए. मार्क होंडा टीम के लिए रेसिंग करते हैं. टीम ने कहा कि जांच के बाद पता चला है कि मार्क अभी अनफिट हैं और कुछ दिन उन्हें आराम की सलाह दी गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement