Advertisement

38th National Games: नर्मदा नितिन राजू ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता गोल्ड... राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी अपने नाम किया

तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व कर रहीं नर्मदा ने 8 निशानेबाजों के फाइनल में 254.4 के स्कोर के साथ पोडियम में शीर्ष स्थान हासिल किया और महाराष्ट्र की आर्या बोरसे (252.5) ​​और रमिता (230.4) को पछाड़ा.

38th National Games: Narmada representing Tamil Nadu. (PTI) 38th National Games: Narmada representing Tamil Nadu. (PTI)
aajtak.in
  • देहरादून,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

38th National Games: विश्व कप की पूर्व विजेता नर्मदा नितिन राजू ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.इस दौरान उन्होंने एशियाई खेलों की पदक विजेता रमिता जिंदल और ओलंपियन इलावेनिल वालारिवन सहित कई मजबूत निशानेबाजों को मात देते हुए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. वह विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने से महज एक अंक के दशमलव से आगे के हिस्से से चूक गईं.

Advertisement

नर्मदा ने रमिता और आर्या को पछाड़ा

तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व कर रहीं नर्मदा ने 8 निशानेबाजों के फाइनल में 254.4 के स्कोर के साथ पोडियम में शीर्ष स्थान हासिल किया और महाराष्ट्र की आर्या बोरसे (252.5) ​​और रमिता (230.4) को पछाड़ा.

इस प्रक्रिया में उन्होंने ओलंपियन अपूर्वी चंदेला के दिल्ली में 2019 विश्व कप में बनाए गए 252.9 के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इस स्पर्धा का विश्व रिकॉर्ड 254.5 अंक का है जो पिछले साल दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में चीन की हुआंग युटिंग ने बनाया था.

नर्मदा ने 2023 काहिरा विश्व कप में रुद्राक्ष पाटिल के साथ मिलकर 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था और इसी साल भोपाल में विश्व कप में कांस्य पदक जीता था. इसके बाद से यह 23 साल की निशानेबाज की इस स्पर्धा में यह तीसरी सबसे बड़ी उपलब्धि है.

Advertisement

नर्मदा बुधवार को क्वालिफिकेशन दौर में तीसरे स्थान पर रही थीं. आत्मविश्वास से भरी इस निशानेबाज ने फाइनल में अपने अधिक प्रतिष्ठित प्रतिद्वंद्वियों पर दबदबा बनाने के लिए शानदार स्कोर बनाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement