Advertisement

National Games: सिफ्त कौर सामरा ने गोल्ड पर साधा निशाना, जोनाथन एंथोनी ने भी मचाया धमाल

पंजाब की सिफ्त कौर सामरा और कर्नाटक के जोनाथन एंथोनी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में क्रमश: महिलाओं के 50 मीटर थ्री पोजीशन और पुरुषों के 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते.

 Punjab’s Sift Kaur Samra. Punjab’s Sift Kaur Samra.
aajtak.in
  • देहरादून,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

पंजाब की सिफ्त कौर सामरा और कर्नाटक के जोनाथन एंथोनी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में सोमवार (3 फरवरी) को क्रमश: महिलाओं के 50 मीटर थ्री पोजीशन और पुरुषों के 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते.

एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता 23 साल की सिफ्त ने महाराणा प्रताप कॉलेज में हुए फाइनल में 461.2 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया.

Advertisement

पेरिस ओलंपिक में फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही सिफ्त ने कहा, ‘यह मेरे लिए ओलंपिक के बाद यह वापसी जैसा है. मैंने ओलंपिक के बाद ब्रेक नहीं लिया था और अपना अभ्यास जारी रखा था. ऐसे में स्वर्ण पदक जीतने का अनुभव खास है.’

इस स्पर्धा में उनके राज्य की साथी अंजुम मौदगिल ने 458.7 अंकों के साथ रजत, जबकि तेलंगाना की सुरभि भारद्वाज रापोले ने 448.8 अंक के साथ कांस्य पदक जीता.

पुरुषों के 10 मीटर पिस्टल फाइनल में एंथोनी ने धैर्य और एकाग्रता का नमूना पेश करते हुए स्वर्ण पदक जीता. सेना खेल संवर्धन बोर्ड के रवींद्र सिंह ने रजत, जबकि गुरप्रीत सिंह ने कांस्य पदक अपने नाम किए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement