
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप (World Boxing Championship) से भारत के लिए शानदार खबर आई है. भारतीय महिला बॉक्सर निकहत ज़रीन ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. बुधवार को इस्तानबुल में हुए सेमीफाइनल में निकहत ने ब्राज़ील की कैरोलिन डे एल्मीडा को मात दी.
पूर्व जूनियर वर्ल्ड चैम्पियन निकहत ज़रीन ने मैच में शानदार खेल दिखाया और 5-0 से इस मुकाबले को जीत लिया. 52 किग्रा. कैटेगरी में खेलने वालीं निकहत ज़रीन के पास अब मौका है कि वह वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप को जीते और भारत का नाम रोशन करें.
बॉक्सिंग लीजेंड एमसी. मैरीकॉम 6 बार वर्ल्ड चैम्पियन रह चुकी हैं. उनके अलावा सरिता देवी, जेनी आरएल. और लेखा के नाम यह खिताब है. अब निकहत ज़रीन के पास मौका है कि वह अपना नाम इस लिस्ट में शामिल करे.
अगर इस टूर्नामेंट की बात करें तो साल 2006 में भारत ने इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. जब टीम इंडिया ने कुल 8 मेडल जीते थे, जिसमें अलग-अलग कैटेगरी में जीते गए चार गोल्ड मेडल भी शामिल थे.
अगर अन्य मैचों की बात करें तों भारत की मनीषा मौन 57 किग्रा. कैटेगरी में अपना सेमीफाइनल मुकाबला हार गई हैं. जबकि प्रवीण हुड्डा भी 63 किग्रा. कैटेगरी में अपना मैच हार गईं.