Advertisement

Copa America: स्टार मेसी को नहीं चाहिए आराम, बनाएंगे नया रिकॉर्ड

अर्जेंटीना पहले ही कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका है. इसके बावजूद अपने देश की तरफ से सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर खड़े लियोनेल मेसी विश्राम नहीं लेना चाहते हैं.

Lionel Messi (Getty) Lionel Messi (Getty)
aajtak.in
  • कुइएबा (ब्राजील),
  • 28 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST
  • अर्जेंटीना कोपा अमेरिका फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका है
  • अपने देश की तरफ से सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर मेसी

अर्जेंटीना पहले ही कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका है. इसके बावजूद अपने देश की तरफ से सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर खड़े लियोनेल मेसी विश्राम नहीं लेना चाहते हैं.

अर्जेंटीना के कप्तान मेसी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें कोच लियोनेल स्कोलोनी ने बोलिविया के खिलाफ होने वाले ग्रुप ए के अंतिम मैच के लिए टीम में शामिल किया है.

Advertisement

34 साल के मेसी ने अभी अर्जेंटीना की तरफ से 147 मैच खेले हैं और वह जेवियर मासचेरानो की बराबरी पर हैं. बोलिविया के खिलाफ मैच में उतरते ही रिकार्ड मेसी के नाम पर हो जाएगा.

अर्जेंटीना अपने ग्रुप में सात अंक के साथ शीर्ष पर है. उसके बाद पराग्वे (छह), चिली (पांच) और उरुग्वे (चार) का नंबर आता है. बोलिविया अभी तक खाता नहीं खोल पाया है और क्वार्टर फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement