Advertisement

Norway Chess: विश्वनाथन आनंद ने वर्ल्ड चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को पछाड़ा

भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने नॉर्वे शतरंज के ब्लिट्ज वर्ग में वर्ल्ड चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को मात दी. आनंद ने कार्लसन को 7वें दौर में हराकर चौथा स्थान हासिल किया.

Viswanathan Anand (Twitter) Viswanathan Anand (Twitter)
aajtak.in
  • स्टावेंजर ( नॉर्वे),
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST
  • आनंद ने ब्लिट्ज वर्ग में शानदार कामयाबी पाई
  • उन्होंने मैग्नस कार्लसन को 7वें दौर में हराया

भारत के धुरंधर शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने नॉर्वे शतरंज के ब्लिट्ज वर्ग में शानदार कामयाबी पाई. उन्होंने विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को 7वें दौर में हराकर चौथा स्थान हासिल किया.

आनंद को चौथे दौर में नीदरलैंड्स के अनीश गिरि और नौवें दौर में फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव ने हराया. 10 खिलाड़ियों के ब्लिट्ज वर्ग के आनंद ने पांच अंक बनाए.

Advertisement

उन्होंने नॉर्वे के आर्यन तारी को हराकर शुरुआत की और दूसरे दौर में वेसली सो से ड्रॉ खेला. तीसरे दौर में उन्होंने वेसलीन टोपालोव को हराया जबकि तैमूर राजाबोव के साथ उनकी बाजी ड्रॉ रही.

गिरि से हारने और चीन के हाओ वांग से ड्रॉ खेलने के बाद उन्होंने कार्लसन को हराया, लेकिन इसके बाद शखरियार मामेदियारोव से ड्रॉ खेला और लाग्रेव से हार गए.

अमेरिका के वेसली सो 6.5 अंक लेकर शीर्ष पर रहे, जबकि दूसरे स्थान पर कार्लसन उनसे एक अंक पीछे थे. गिरि तीसरे स्थान पर रहे.

10 खिलाड़ियों का क्लासिकल वर्ग मंगलवार की शाम से शुरू होगा, जिसमें आनंद पहले दौर में वाचियेर लाग्रेव से खेलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement