Advertisement

Russia-Ukraine Conflict: पैरालंपियन शरद कुमार के कोच यूक्रेन में फंसे, घर के बाहर हो रही बमबारी

टोक्यो में हुए पैरा ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले भारतीय एथलीट शरद कुमार अपने कोच निकितिन येव्हेन को लेकर चिंतित हैं. येव्हेन यूक्रेन में फंसे हुए हैं. उनके घर के बाहर बमबारी भी हो रही है...

Sharad Kumar with coach Nikitin Yevhen (Twitter) Sharad Kumar with coach Nikitin Yevhen (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST
  • शरद कुमार ने पैरालंपिक में ब्रॉन्ज जीता था
  • शरद ने 4 साल यूक्रेन में कोचिंग भी ली थी

टोक्यो में हुए पैरा ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले भारतीय एथलीट शरद कुमार इस समय रूस और यूक्रेन के बीच टकराव से टेंशन में हैं. दरअसल, उनके कोच निकितिन येव्हेन (Nikitin Yevhen) यूक्रेन में फंसे हुए हैं. उनके घर के बाहर बमबारी भी हो रही है, जिसके कारण उनके परिवार पर खतरा बना हुआ है.

दरअसल, Nikitin Yevhen यूक्रेन के खारकीव शहर के रहने वाले हैं. यह यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. यह शहर यूक्रेन की राजधानी कीव से 500 किमी की दूरी पर है.

Advertisement

शरद कुमार ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी

शरद कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा- अभी मेरे कोच Nikitin Yevhen से मेरी बात हुई है. वह यूक्रेन के खारकीव शहर में हैं. वह चिंतित हैं. वह अपने कमरे में से घर के बाहर हो रही बमबारी को सुन सकते हैं. वह अपने अंडरग्राउंड गैराज में जाने का प्लान बना रहे हैं.

शरद यूक्रेन में 4 साल कोचिंग ले चुके हैं

शरद कुमार ने पिछले साल टोक्यो में हुए पैरालंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इससे ठीक पहले उन्होंने 4 साल से ज्यादा समय तक यूक्रेन के खारकीव में रहकर Nikitin Yevhen से ट्रेनिंग ली थी. शरद के कोच भारत में भी रह चुके हैं. वह स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कोच भी रह चुके हैं. हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया है. यूक्रेन में रूस ने सैन्य कार्रवाई की शुरुआत कर दी है.

Advertisement

दो बार एशियन पैरा चैम्पियन रहे शरद

शरद कुमार बिहार के रहने वाले हैं. वह एशियन पैरा गेम्स में हाई जम्प में दो बार (2014 और 2018) चैम्पियन रहे हैं. शरद 2019 में भी वर्ल्ड सिल्वर मेडलिस्ट रहे हैं. उन्हें स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टारगेट ओलंपिक पोडियम में भी शामिल किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement