Advertisement

कॉमनवेल्थ गेम्स जा रहे खिलाड़ियों को पीएम मोदी का मंत्र- कोई नहीं टक्कर में, कहां पड़े हो चक्कर में...

कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने बर्मिंघम पहुंच रहे भारतीय दल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की. पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और इस दौरान उनका हौसला भी बढ़ाया.

Narendra Modi (Photo: PTI) Narendra Modi (Photo: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST
  • कॉमनवेल्थ गेम्स में जा रहे खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने की बात
  • खिलाड़ियों को पीएम मोदी का मंत्र- जी भर के खेलिए

कुछ ही दिनों में कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 का आगाज़ बर्मिंघम में होने वाला है, भारत की ओर से दर्जनों खिलाड़ी यहां हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने जा रहे खिलाड़ियों से बात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं.

इस दौरान पीएम मोदी का अलग अंदाज़ भी देखने को मिला, जब खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने एक डायलॉग बोला और कहा कि कोई नहीं है टक्कर में, कहां पड़े हो चक्कर में.

Advertisement

पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से खिलाड़ियों को संबोधित किया, जिसमें अलग-अलग फील्ड के प्लेयर्स मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां खिलाड़ियों से कहा कि जो भी एथलीट पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, वो भी अपनी ज़बरदस्त छाप छोड़ेंगे. पीएम बोले कि आपको कैसे खेलना है, क्या रणनीति अपनानी है ये सब आपको पता ही है. 

खिलाड़ियों को मंत्रा देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि मैं बस इतना ही कहूंगा कि जी भर के खेलिए, पूरी ताकत से खेलिए और बिना किसी टेंशन के खेलिएगा. पीएम ने इसी के साथ कहा कि आपने पुराना डायलॉग सुना होगा कि कोई नहीं है टक्कर में, कहां पड़े हो चक्कर में. इसी एटिट्यूड के साथ आपको वहां पर जाना है और खेलना है.  

आपको बता दें कि इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज़ 28 जुलाई से हो रहा है, जो 8 अगस्त तक जारी रहेगा. इस बार कॉमनवेल्थ बर्मिंघम में हो रहा है. इस बार भारतीय दल में 300 से अधिक लोग शामिल हैं, ऐसे में भारत की कोशिश है कि अपने पुराने प्रदर्शन को सुधारा जाए. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement