Advertisement

PM Modi Praises Manika Batra: इस टेबल टेनिस स्टार के मुरीद हुए पीएम मोदी, लोगों से की खास अपील

मनिका बत्रा पिछले साल आयोजित टोक्यो ओलंपिक के दौरान काफी सुर्खियों में रही थीं. उस दौरान मनिका बत्रा ने राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय की सेवाएं लेने से इनकार कर दिया था.

Modi-Manika Batra (twitter) Modi-Manika Batra (twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST
  • 2019 में हुई थी नेशनल वॉर मेमोरियल की स्थापना
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से की खास अपील

PM Modi Praises Manika Batra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से नेशनल वॉर मेमोरियल (राष्ट्रीय युद्ध स्मारक) घूमने का आग्रह किया है. मोदी ने बुधवार को भारत की टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा के नेशनल वॉर मेमोरियल घूमने से संबंधित ट्वीट को शेयर करते हुए लोगों से वॉर मेमोरियल जाने का आग्रह किया.

मंगलवार को मनिका बत्रा ने वॉर मेमोरियल की अपनी यात्रा का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, 'मुझे पता है कि एक खिलाड़ी के रूप में देश को गौरवान्वित करना कैसा लगता है. लेकिन हमारे सैनिक जो गौरव लाते हैं, वह कहीं उससे अधिक है.

Advertisement

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनके ट्वीट को टैग करते हुए लिखा, 'भारत के गौरव और खेल चैम्पियन मनिका बत्रा ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाने के अपने अनुभव को शानदार तरीके से साझा किया. मैं आप सबसे भी स्मारक को देखने का अनुरोध करता हूं.'

अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के पिछले एपिसोड में प्रधानमंत्री ने इंडिया गेट के पास 'अमर जवान ज्योति' को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर प्रज्ज्वलित ज्योति के साथ मिलाने पर चर्चा की थी. उस कार्यक्रम में भी मोदी ने लोगों से आग्रह किया था कि जब भी उन्हें मौका मिले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा करें.

25 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल देश को समर्पित किया था. इंडिया गेट परिसर में बने इस मेमोरियल में आजादी के बाद के सभी शहीद सैनिकों को याद किया गया है.

Advertisement

मनिका बत्रा पिछले साल आयोजित टोक्यो ओलंपिक के दौरान काफी सुर्खियों में रही थीं. टोक्यो ओलंपिक में मनिका के निजी कोच सन्मय परांजपे को उनके मुकाबले के दौरान स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं मिली थी. इसके विरोध में मनिका बत्रा ने राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय की सेवाएं लेने से इनकार कर दिया था.



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement