Advertisement

PM Modi Paralympics Players Meeting: पीएम नरेंद्र मोदी ने पेर‍िस पैरालंप‍िक के 2 ख‍िलाड़‍ियों की वायरल REEL की तारीफ में क्या कहा? देखें मेडलवीरों से मुलाकात का फुल वीडियो

PM Modi Paralympics Players Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेर‍िस पैरालंप‍िक 2024 में हिस्सा लेने वाले ख‍िलाड़‍ियों से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने ख‍िलाड़‍ियों से उनके अनुभव जाने. पीएम मोदी से मिलकर ख‍िलाड़ी भी गदगद दिखे. वहीं दो ख‍िलाड़‍ियों की वायरल रील की जमकर तारीफ की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस पैरालिंपिक 2024 के भारतीय दल के साथ नई दिल्ली में बातचीत के दौरान (PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस पैरालिंपिक 2024 के भारतीय दल के साथ नई दिल्ली में बातचीत के दौरान (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने आवास पर भारत के पेर‍िस पैरालिंपियन ख‍िलाड़‍ियों से मुलाकात की. अब इसका फुल वीडियो सामने आ गया है. पीएम मोदी ने इस दौरान 29 पदक जीतने के रिकॉर्ड के लिए ख‍िलाड़ि‍यों को बधाई दी. पीएम से मुलाकात के दौरान पेर‍िस पैरालंप‍िक के ख‍िलाड़ी बेहद खुश द‍िखे. पीएम मोदी ने इस दौरान जैवल‍िन थ्रोअर नवदीप सिंह और आर्चर शीतल देवी से कहा कि आप दोनों की रील सबसे ज्यादा वायरल हुई. 

Advertisement

पीएम मोदी ने इस मुलाकात के दौरान पैरालंप‍िक के ख‍िलाड़‍ियों की हिम्मत बढ़ाई. वहीं उन्होंने कहा कि पैरा ख‍िलाड़‍ियों को देखने का नजर‍िया बदलना चाहिए. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि पैरा ख‍िलाड़‍ियों का हिस्सा लेना ही बेहद महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी की बातें सुनकर पैरालंप‍िक के ख‍िलाड़ी भी खुश दिखे. 

PM मोदी संग पेर‍िस पैरालंप‍िक के ख‍िलाड़‍ियों का फुल वीड‍ियो

इस बातचीत के दौरान खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के प्रमुख देवेंद्र झाझरिया भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने इस दौरान हरेक ख‍िलाड़ी से संवाद किया और बाद में उनके साथ फोटो भी क्ल‍िक करवाए.  व्हीलचेयर पर बैठी निशानेबाज अवनि लेखरा जिन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच1) में लगातार दूसरा पैरालंपिक स्वर्ण जीता और दृष्टिबाधित जूडोका कपिल परमार, जो इस खेल में भारत के पहले पैरालंपिक पदक विजेता हैं, उन लोगों में शामिल थे, जिन्हें पीएम के साथ पोज देते हुए देखा गया.

Advertisement

वहीं एक भावुक क्षण भी नजर आया जब प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत के दौरान भाला फेंक खिलाड़ी नवदीप सिंह से टोपी स्वीकार करने के लिए फर्श पर बैठ गए. 

पीएम मोदी ने नवदीप के साथ इस दौरान मजा‍क‍िया अंदाज में बातचीत की और उनसे उस वायरल वीडियो के बारे में पूछा जिसमें वह काफी एग्रेस‍िव नजर आए थे. पीएम मोदी की यह बात सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगे. 

नवदीप के अलावा शीतल बिना हाथों के पैरा तीरंदाज में धूम मचाने वाली शीतल देवी जिन्होंने पेरिस में मिश्रित टीम कंपाउंड स्पर्धा में राकेश कुमार के साथ कांस्य पदक हासिल किया, उन्होंने पीएम मोदी को एक ऑटोग्राफ वाली जर्सी भेंट की. इस पर उन्होंने उस पर अपने पैरों से हस्ताक्षर किए. 

हमारे लिए पीएम का मतलब परमम‍ित्र 
एथलीटों ने प्रधानमंत्री के प्रति अपना आभार जताया और उनकी प्रशंसाकी, डिस्कस थ्रो F56 वर्ग में रजत पदक विजेता योगेश कथुनिया ने इस दौरान कहा- हर किसी के लिए, पीएम का मतलब प्रधानमंत्री होता है, लेकिन हम सभी के लिए, पीएम का मतलब परम मित्र (करीबी दोस्त) है. 

पेर‍िस पैरालंप‍िक में भारत का ऐत‍िहास‍िक प्रदर्शन 
भारत ने पैरालंपिक खेलों में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 29 पदक जीते. जिसमें  सात स्वर्ण, नौ रजत और 13 कांस्य पदक शामिल हैं. इसके साथ ही 84 सदस्यीय दल ने तीन साल पहले टोक्यो खेलों में हासिल किए गए 19 पदकों के पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया.  इस शानदार प्रदर्शन में एथलेटिक्स के ट्रैक इवेंट में पदक और तीरंदाजी में स्वर्ण (हरविंदर सिंह के माध्यम से) जैसी कई फर्स्ट पोजीशन शामिल थीं. 

Advertisement

देश लौटने के बाद से पैरालंप‍िक के ख‍िलाड‍ियों को सरकार द्वारा सम्मानित किया गया. खेल मंत्री मंडाविया ने स्वर्ण पदक विजेताओं को 75 लाख रुपये, रजत विजेताओं को 50 लाख रुपये और खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले एथलीटों को 30 लाख रुपये दिए. मिश्रित टीम स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले, जैसे कि बिना हाथ वाली तीरंदाज शीतल देवी जिन्होंने राकेश कुमार के साथ कांस्य पदक जीता, को 22.5 लाख रुपये की राशि मिली. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement