Advertisement

Pro Kabaddi: यूपी और दिल्ली ने दिखाया दमखम, तो डिफेंडिंग चैम्पियन बंगाल को ड्रॉ खेलना पड़ा

प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में शनिवार को 3 मैच खेले गए. दिन का पहले मैच में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को 3 पॉइंट के अंतर से हराया....

Bengal Warriors vs U Mumba (Twitter) Bengal Warriors vs U Mumba (Twitter)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 16 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST
  • प्रो कबड्डी लीग का आठवां सीजन जारी
  • यूपी और दिल्ली की टीम ने अपने मैच जीते

Pro Kabaddi League 2021-22: प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में शनिवार (15 जनवरी) को 3 मैच खेले गए. दिन का पहला और सीजन का 55वां मैच दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) और हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) के बीच खेला गया, जिसमें दबंग टीम ने 3 पॉइंट के अंतर से बाजी मारी. मैच का नतीजा 28-25 के रूप में दिल्ली के पक्ष में गया.

Advertisement

इसके दूसरे मुकाबले में यूपी के योद्धाओं (Dabang Delhi) की टक्कर तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) से हुई. इस मैच में यूपी की टीम ने 6 पॉइंट के अंतर से जीत दर्ज की और तेलुगु टीम को 39-33 के स्कोर से शिकस्त दी. यूपी की टीम के लिए रेडर प्रदीप नरवाल ने सबसे ज्यादा 10 पॉइंट हासिल किए. तेलुगु टीम के लिए रेडर रजनीश ने 9 पॉइंट लिए, लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी साबित नहीं हुए.

दिन का आखिरी मैच ड्रॉ पर खत्म

दिन का तीसरा और सीजन का 57वां मैच डिफेंडिंग चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) और यू-मुम्बा (U Mumba) के बीच हुआ. इस मैच में दोनों टीम के बीच घमासान टक्कर हुई और मैच भी काफी रोमांचक रहा. आखिर में दोनों टीम को 32-32 के स्कोर के साथ ड्रॉ खेलना पड़ा. यानी दिन का आखिरी मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. मैच में बंगाल टीम के कप्तान और रेडर मनिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 17 पॉइंट और मुम्बा टीम के लिए रेडर अभिषेक सिंह ने 13 अंक हासिल किए.

Advertisement

दिल्ली ने एक पायदान की छलांग लगाई

पॉइंट्स टेबल में दिल्ली की टीम को जीत का फायदा मिला. वह अब तीसरे से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. दिल्ली की दबंग टीम ने 10 में से 6 मैच जीते और उसके अब 37 पॉइंट हैं. वहीं, टॉप पर काबिज बेंगलुरु बुल्स टीम से दिल्ली अब एक ही पॉइंट पीछे है. यूपी की योद्धा टीम भी 28 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर काबिज है. हालांक, पिंक पैंथर्स और यू-मुम्बा के भी 28 पॉइंट ही हैं, लेकिन वे माइनस स्कोर डिफरेंस के चलते 5वें और छठे नंबर पर हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement