
PKL Final 2022: दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में दिल्ली ने पटना पायरेट्स को 37-36 से मात दे दी. दिल्ली ने पहली बार पीकेएल ट्रॉफी जीती है. वहीं पटना पायरेट्स का चौथी बार खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.
दबंग दिल्ली की जीत के हीरो नवीन कुमार और विजय मलिक रहे. विजय ने 14 और नवीन ने 13 अंक जुटाए. पटना के लिए सचिन तंवर ने 10 और गुमान सिंह ने नौ अंक हासिल किए.
बेंगलुरु बुल्स के पवन सहरावत ने 24 मैचों में 324 रेड प्वाइंट्स बनाए. उन्हें टूर्नामेंट के बेस्ट रेडर का अवार्ड दिया गया. पटना पायरेट्स के डिफेंडर मोहम्मद रेजा को बेस्ट डिफेंडर का खिताब मिला. पुणेरी पलटन के मोहित गोयत को यंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला. दबंग दिल्ली के नवीन कुमार मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे.
दूसरे हाफ का मुकाबला
♦ दिल्ली की टीम इस समय 36-33 से आगे है. अब दो मिनट से भी कम का समय बचा हुआ है. पटना की वापसी काफी मुश्किल दिखाई दे रही है.
♦ चार मिनट से कम का समय बचा हुआ है. विजय ने एक और सुपर रेड लगा दिया है. अब इस समय दबंग दिल्ली 35-30 से आगे हो गई है.
♦ दिल्ली ने पटना पायरेट्स को ऑलआउट देकर स्कोर 30-28 कर दिया है. मैच में अब छह मिनट से कम का समय बचा हुआ है. वैसे भी पटना की मुश्किलें और बढ़ गई हैं, क्योंकि टीम ने अपने पांचों सब्स्टीट्यूट्स का उपयोग कर लिया है. सचिन तंवर भी अब मैदान पर नहीं आ सकते हैं.
♦ विजय ने शानदार सुपर रेड (तीन अंक) लगाकर स्कोर 24-23 कर दिया. इसके बाद नवीन ने एक अंक लेकर मुकाबले को 24-24 की बराबरी पर ला खड़ा कर दिया है.
♦ दिल्ली के पास पटना को ऑलआउट देने का सुनहरा मौका था, लेकिन गुमान सिंह ने दो अंक लेकर दिल्ली की उम्मीद तोड़ दीं. फिलहाल पटना 23-20 से आगे है.
♦ दूसरे हाफ में दो मिनट का खेल पूरा हो चुका है. पटना ने बढ़त कायम रखते हुए स्कोर 20-16 कर दिया है.
पहले हाफ का मुकाबला
♦ पहले हाफ की समाप्ति के बाद पटना पायरेट्स की टीम 17-15 से आगे है. पायरेट्स के लिए सचिन तंवर ने पांच अंक जुटाए हैं. वहीं दिल्ली के लिए स्टार रेडर नवीन कुमार ने सात अंक बटोरे हैं.
♦ पहले हाफ में 17 मिनट से ज्यादा का खेल हो चुका है. पटना पायरेट्स की टीम 16-13 से आगे है.
♦ पहले हाफ में लगभग सात मिनट का खेल बचा हुआ है. इस समय पटना पायरेट्स 13-10 से आगे है. दिल्ली की ओर से नवीन कुमार ने अबतक पांच अंक बनाए हैं.
♦ पटना पायरेट्स ने दिल्ली को ऑलआउट देकर स्कोर 12-9 कर दिया है. दिल्ली की डिफेंस अबतक पूरी तरह फ्लॉप रही है.
♦ छह मिनट का खेल समाप्त हो गया है. पटना की टीम 6-5 से आगे चल रही है. खास बात यह है कि दोनों टीमों को डिफेंस में अबतक कोई प्वाइंट नहीं मिला है.
♦ पहले हाफ में तीन मिनट का खेल हुआ है. इस दौरान दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर हैं. दिल्ली को तीनों प्वाइंट बोनस से प्राप्त हुए हैं.
पटना टॉप पर रही थी
पटना पायरेट्स ने शानदार प्रदर्शन करते 12 टीमों की अंकतालिका में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया था. जहां उसने यूपी योद्धा को 38-27 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी. दूसरी ओर दबंग दिल्ली ने दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया था. फिर अंतिम-चार के मुकाबले में दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को 40-35 के अंतर से धूल चटा दी.
टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम पटना पायरेट्स इससे पहले तीन बार फाइनल में पहुंची थी और तीनों मौकों पर उसने जीत हासिल की थी. वहीं दबंग दिल्ली इससे पहले सीजन-7 के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी, जहां उसे बंगाल वॉरियर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.