Advertisement

Pro Kabaddi League: जयपुर ने यूपी योद्धा को दी मात, मुंबई-थलाइवाज का मुकाबला ड्रॉ पर छूटा

बेंगलुरु में चल रहे प्रो कबड्डी लीग का छठा दिन भी रोमांच से भरपूर रहा. सोमवार को हुए दो मुकाबलों में से एक मैच टाई पर छूटा. यह टाई मुकाबला दूसरे सीजन की चैम्पियन यू मुंबा ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ 30-30 से टाई खेला. वहीं, जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा को 32-29 से पराजित किया.

Pro Kabaddi League (twitter) Pro Kabaddi League (twitter)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:15 AM IST
  • जयपुर ने यूपी को 32-29 से दी शिकस्त 
  • मुंबई और तमिल थलाइवाज के बीच मैच टाई 

Pro Kabaddi League: बेंगलुरु में चल रहे प्रो कबड्डी लीग का छठा दिन भी रोमांच से भरपूर रहा. सोमवार को हुए दो मुकाबलों में से एक मैच टाई पर छूटा. यह टाई मुकाबला दूसरे सीजन की चैम्पियन यू मुंबा ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ 30-30 से टाई खेला. वहीं एक अन्य मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा को 32-29 से पराजित किया.

Advertisement

दिन का पहला मैच काफी रोमांचक रहा. यू मुंबा के रेडर अजित कुमार ने मैच में 15 अंक बनाए, जिससे लंबे समय तक पिछड़ने के बावजूद उनकी टीम मैच टाई कराने में सफल रही. थलाइवाज अंतिम क्षणों की गलती से पिछड़ गया था, लेकिन आखिर में वह इस सत्र में दूसरी बार मैच टाई कराने में कामयाब रहा.

अभिषेक सिंह ने मुंबई के लिए पहले ही रेड में अंक लिया, लेकिन थलाइवाज के डिफेंस ने बेहतरीन खेल दिखाया और मुंबई को ऑलआउट करके 10-2 की बढ़त बना दी. इसके बाद भी थलाइवाज ने बढ़त मजबूत करनी जारी रखी, लेकिन अजित कुमार ने उन पर दबाव बनाया. उन्होंने सुपर रेड से चार अंक बनाए और मुंबई ने जल्द ही थलाइवाज को आलआउट करके अंतर कम कर दिया. हाफ टाइम तक थलाइवाज टीम मैच में 17-14 से बढ़त लिए हुई थी.

Advertisement

थलाइवाज ने इसके बाद भी आक्रामक रवैया बनाये रखा. उसकी तरफ से भवानी राजपूत ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. मुंबई एक समय एक अंक की बढ़त ली थी, लेकिन थलाइवाज ने आखिर में अंक बनाकर मैच टाई करा दिया. दोनों टीमों का आठवें सीजन में यह तीसरा मैच था. इससे पहले यू मुंबा को एक मैच में हार और एक में जीत मिली थी, जबकि थलाइवाज का पहला मुकाबला टाई रहा था. हालांकि दूसरे मुकाबले में उसे हार मिली थी.

दूसरे मुकाबले में यूपी योद्धा के स्टार रेडर प्रदीप नरवाल अपनी चमक नहीं बिखेर पाए और महज तीन प्वाइंट्स जुटा सके. नतीजतन यूपी योद्धा को पिंक पैंथर्स के हाथों  हार झेलनी पड़ी. पिंक पैंथर्स के लिए अर्जुन देसवाल ने 11 और कप्तान दीपक निवास हुड्डा ने 9 अंक जुटाएए. वहीं, यूपी योद्धा के लिए सुरेंदर गिल ने 10 और रोहित तोमर ने सात अंक हासिल किए. यूपी योद्धा की इस सीजन यह दूसरी हार है उसे एक  ही जीत मिल पाई है.

VIVO PRO Kabaddi में आज होने वाले मैच:

पुणेरी पलटन बनाम पटना पायरेट्स, शाम 7:30 बजे 
तेलुगु टाइटंस बनाम हरियाणा स्टीलर्स, रात 8:30 बजे

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement