Advertisement

Pankaj Singh: राजनाथ सिंह के बेटे की IOA में इंट्री, नरिंदर बत्रा के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव?

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र एवं गौतमबुद्ध नगर से विधायक पंकज सिंह भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं. पंकज पहले से ही फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FAI) के अध्यक्ष हैं. उन्हें इस साल अगस्त में निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया था.

Pankaj Singh Pankaj Singh
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST
  • पंकज लड़ सकते हैं IOA के अध्यक्ष का चुनाव
  • गौतमबुद्ध नगर से विधायक हैं पंकज सिंह 

Pankaj Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र एवं गौतमबुद्ध नगर से विधायक पंकज सिंह भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं. पंकज पहले से ही फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FAI) के अध्यक्ष हैं. उन्हें इस साल अगस्त के महीने में निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया था. वैसे आईओए चुनाव विचाराधीन है और दिल्ली हाई कोर्ट राहुल मेहरा की ओर से दायर मामले पर सुनवाई कर रही है.

Advertisement

दिल्ली हाई कोर्ट ने वकील राहुल मेहरा की याचिका पर सुनवाई करते हुए भारतीय ओलंपिक संघ की कार्यकारी समिति के चुनाव पर रोक लगा दी है. मेहरा ने अपनी याचिका में कहा था कि 19 दिसंबर को होने वाले चुनाव पूरी तरह से अवैध है और सुनवाई पूरी होने तक चुनाव पर रोक लगा दी जानी चाहिए. इसके बाद चुनाव रोक दिया गया है.

आईओए के अध्यक्ष पद पर फिलहाल नरिंदर ध्रुव बत्रा विराजमान हैं. राजीव मेहता संघ के महासचिव हैं, जिनका नरिंदर बत्रा से छत्तीस का आंकड़ा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेहता चाहते हैं कि पंकज अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ें, क्योंकि मेहता किसी भी पद के लिए चुनाव लड़ने के योग्य नहीं रहे. उन्हें चार साल का कूलिंग ऑफ पिरियड सर्व करना होगा.

पंकज  सिंह 2017 के विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक चुने गए. वर्तमान में पंकज सिंह बीजेपी उत्तर प्रदेश के महासचिव भी हैं. अब पंकज सिंह के चुनाव लड़ने से बत्रा को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement

उधर, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने भारतीय ओलंपिक संघ को दिल्ली हाई कोर्ट में एक लंबित मामले के मद्देनजर 19 दिसंबर को होने वाले चुनावों को बाद में कराने की सलाह दी है, लेकिन संस्था से इसी तिथि को अपनी आम सभा का आयोजन करने का आग्रह किया है.


आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को भेजे गए पत्र में आईओसी ने कहा कि आईओए संविधान में आवश्यक संशोधनों के बाद चुनाव अगले साल जनवरी का महीना समाप्त होने से पहले होने चाहिए.

आईओसी ने बत्रा को लिखा है, 'वर्तमान परिदृश्य में हमें लगता है कि आईओए चुनाव अदालत के आदेश के कारण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसी साल 19 दिसंबर को नहीं कराए जा सकते हैं. आम सभा का आयोजन 19 दिसंबर को ही किया जा सकता है जिसके एजेंडे में वे विषय शामिल होंगे जो चुनाव से संबंधित नहीं हैं.'

पत्र में आगे कहा गया है, 'इसके बाद जल्द से जल्द आम सभा का चुनाव कराना होगा और आईओए संविधान और ओलंपिक चार्टर के अनुरूप चार साल के चुनावी चक्र का सम्मान करते हुए इसे जनवरी 2022 के आखिर तक गठित करना होगा.'

(इनपुट: नितिन श्रीवास्तव)




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement