Advertisement

Roger Federer: जब भारत में छाए थे फेडरर, सुनील गावस्कर संग खेला टेनिस, दीपिका पादुकोण संग डांस

टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने गुरुवार (15 सितंबर) को रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. 41 साल के रोजर फेडरर को भारत से भी काफी लगाव रहा है और वह अबतक तीन बार इंडिया का दौरा कर चुके हैं. फेडरर ने अपने करियर में 8 विम्बलडन, 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, पांच यूएस ओपन और एक फ्रेंच ओपन खिताब जीता.

फेडरर और गावस्कर फेडरर और गावस्कर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:02 AM IST

महानतम टेनिस खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर ने गुरुवार (15 सितंबर) को रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. 41 साल के रोजर फेडरर अगले सप्ताह लंदन में होने वाले लेवर कप में आखिरी बार फोफेशन लेवल पर खेलते दिखाई देंगे. फेडरर पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. स्पेन के राफेल नडाल ने सबसे ज्यादा 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.

Advertisement

तीन बार भारत आ चुके हैं फेडरर

देखा जाए तो रोजर फेडरर को भारत से भी काफी लगाव रहा हैऔर वह अबतक तीन बार इस देश का दौरा कर चुके हैं. फेडरर सबसे पहले साल 2006 में भारत आए थे. फिर साल 2014 और 2015 में फेडरर ने इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग (ITPL) खेलने के लिए इंडिया का दौरा किया. साल 2014 के आपीटीएल में रोजर फेडल इंडियन एसेस का हिस्सा हुआ करते थे, जिसके सह-मालिक सुनील गावस्कर थे.

2014 के भारत दौरे पर रोजर फेडरर फेडरर नई दिल्ली में महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के अलावा बॉलीवुड सितारों दीपिका पादुकोण, आमिर खान, अक्षय कुमार, रितेश देशमुख के साथ प्रदर्शनी मुकाबला खेलने टेनिस कोर्ट पर उतरे थे. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. यही नहीं फेडरर अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के साथ 1978 की फिल्म डॉन के सुपर हिट गाने खाइके पान बनारसवाला की धुन पर डांस करते दिखे थे.

Advertisement

फेडरर ने 2014 के दौरे में भारतीय पकवानों का भी जमकर लुत्फ उठाया था. इसी कड़ी में आईटीसी मौर्य रेस्तरां में फेडरर खाने के लिए पहुंच गए थे. फेडरर ने कुल्फी, फिरनी, गुलाब जामुन के साथ मुर्ग मलाई कबाब, सीख कबाब, तंदूरी गोभी, तंदूरी आलू, दाल बुखारा और नान बुखारी का भी ऑर्डर दिया था. उस मौके पर उनके साथ बॉलीवुड सितारों के अलावा आईपीटीएल के संस्थापक महेश भूपति और उनकी पत्नी लारा दत्ता भी थे.

दीपिका पादुकोण ने अपने एक इंटरव्यू में मजाक में कहा था कि वह रोजर फेडरर के लिए रणवीर सिंह को छोड़ देंगी.  दीपिका रोजर फेडरर के अलावा स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल की भी फैन हैं. दोनों 2015 में एक कार्यक्रम में मिले थे. नडाल ने उस समय ट्विटर पर दीपिका के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और लिखा, 'दिल्ली में दीपिका पादुकोण के साथ.'

रोजर फेडरर ने 28 जनवरी  2018 को ऑस्ट्रेलियन ओपन के जरिए अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था. तब उन्होंने खिताबी मुकाबले में क्रोएशिया के मारिन सिलिच को मात दी थी. उस समय वह 20 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए थे. हालांकि बाद में राफेल नडाल ने इस साल उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ डाला था. उस खिताब के बाद से फेडरर पर उम्र का असर साफ दिखना शुरू हो गया और उनके फॉर्म में गिरावट आ गई.

Advertisement

फेडरर के नाम 20 ग्रैंड स्लैम खिताब

फेडरर ने ग्रास कोर्ट और हार्ड कोर्ट पर बहुत ही शानदार खेल दिखाया, लेकिन लाल बजरी  पर उनका प्रदर्शन उतना शानदार नहीं रहा. इसके बावजूद फेडरर ने एक मौके पर ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था. फेडरर ने अपने करियर में 8 विम्बलडन, 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, पांच यूएस ओपन और एक फ्रेंच ओपन खिताब जीता है. इसके अलावा वह ओलंपिक में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल भी हासिल कर चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement