Advertisement

रूस पर बड़ी कार्रवाई, टोक्यो ओलंपिक से बाहर होने के साथ लगा 2 साल का बैन

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने चार साल के प्रतिबंध की पेशकश की थी और उसकी अपेक्षा में रूस को कम सजा मिली है. रूस के लिए छोटी जीत प्रमुख प्रतियोगिताओं में टीम का प्रस्तावित नाम भी है.

रूस पर लगा बैन (फाइल फोटो) रूस पर लगा बैन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:49 AM IST

रूस को अगले दो ओलंपिक (ग्रीष्म और शीतकालीन) या अगले दो साल के लिए किसी भी विश्व चैंपियनशिप में अपने नाम, ध्वज और राष्ट्रगान का उपयोग करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है. स्पोर्ट का सर्वोच्च न्यायालय, कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स ने रूस को अगले दो साल के लिए किसी बड़ी खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी का दावा करने से भी प्रतिबंधित कर दिया. 

Advertisement

रूसी खिलाड़ी और टीमें अगर डोपिंग मामलों में नहीं फंसते हैं या डोपिंग मामलों को नहीं दबाते हैं तो अगले साल टोक्यो ओलंपिक और 2022 में बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक के अलावा विश्व चैंपियनशिप और कतर में 2022 में होने वाले फुटबॉल विश्व कप में भाग ले सकती हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV 

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने चार साल के प्रतिबंध की पेशकश की थी और उसकी अपेक्षा में रूस को कम सजा मिली है. रूस के लिए छोटी जीत प्रमुख प्रतियोगिताओं में टीम का प्रस्तावित नाम भी है.

कोर्ट ने कहा कि अगर तटस्थ खिलाड़ी या तटस्थ टीम शब्दों को भी समान महत्व दिया जाता है तो खिलाड़ियों की पोशाक पर रूस नाम बरकरार रह सकता है. इसके बावजूद सोचि ओलंपिक 2014 के बाद सरकार समर्थित डोपिंग और मामलों को दबाने के आरोपों के बाद तीन जजों ने रूस को सबसे कड़ी सजा सुनाई. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement