Advertisement

Russia Ukraine War: वर्ल्ड चेस चैम्पियन गैरी कास्परोव ने बताया पुतिन को 'चेकमेट का प्लान', इस तरह चलनी होंगी चाल

पूर्व चेस वर्ल्ड चैम्पियन गैरी कास्परोव हमेशा से ही लोकतंत्र में विश्वास करते हैं और पुतिन के आलोचक माने जाते हैं. उन्होंने कहा कि अब बात करने का कोई मतलब नहीं है. सबको साथ मिलकर रूस से लड़ना होगा...

Putin and Garry Kasparov (Twitter) Putin and Garry Kasparov (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST
  • रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी
  • चेस वर्ल्ड चैम्पियन ने बताई रोकने की चाल

रूस ने यूक्रेन पर अपने हमले तेज कर दिए हैं. इस युद्ध से यूक्रेन समेत पूरी दुनिया ही नहीं, बल्कि रूस के ज्यादातर लोग भी चिंतित हैं. इसी बीच रूस के ही पूर्व चेस वर्ल्ड चैम्पियन गैरी कास्परोव (Garry Kasparov) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को रोकने का प्लान बताया है.

गैरी कास्परोव हमेशा से ही लोकतंत्र में विश्वास करते हैं और पुतिन के आलोचक माने जाते हैं. इस बार उन्होंने लगातार 5 ट्वीट करते हुए पुतिन को दिवालिया और वॉर मशीन बताया. उन्होंने कहा कि अब बात करने का कोई मतलब नहीं है. सभी पश्चिमी देशों को साथ आकर पुतिन से लड़ना और यूक्रेन का साथ देना होगा. गैरी ने 2014 में जान का खतरा पाकर रूस छोड़ दिया था. वह क्रोएशिया में रहते हैं.

Advertisement

गैरी कास्परोव ने ट्वीट में लिखा

- कई साल की वॉर्निंग को नजरअंदाज किया गया. अब मुझे हर जगह से यही सुनने में आ रहा है कि गैरी आप सही थे. मैं आज भी वही बात दोहराऊंगा जो मैंने 2014 में भी कही थी. अब आपको सिर्फ मेरी इन बातों को फॉलो करना होगा.

- यूक्रेन को मिलिट्री के साथ तत्काल रूप से सपोर्ट करना होगा, साथ ही उसे जमीनी तौर पर भी मजबूत करना होगा. हर तरह के हथियार और साइबर सपोर्ट से मदद करना होगा.

- दिवालिया पुतिन वॉर मशीन है. रूस की आर्थिक स्थिति को सीज और फ्रीज करना होगा. रूस को PACE और इंटरपोल जैसी हर तरह के इंटरनेशनल, फाइनेंशल संस्थाओं से निकालना होगा. 

- रूस के सभी राजदूतों को यह बताना होगा. बात करने का अब कोई मतलब नहीं रह गया. एक साफ मैसेज दें कि यह सब रोक दें या फिर पूरी तरह से अलग हो जाएं.

Advertisement

- पुतिन के सभी ग्लोबल प्रोपगेंडा को प्रतिबंधित करें. उन्हें बंद करें और घर वापस भेजें. इस तानाशाह के झूठ और नफरत को फैलाने में मदद करने से रोकना होगा.

- इस आजाद दुनिया में पुतिन के लिए काम करने वालों को बेनकाब करें. उन पर प्रतिबंध लगाएं, कानूनी कार्रवाई करें. पुतिन के लिए प्रचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो.

- रूस के तेल और गैस को रिप्लेस करें. OPEC पर दबाव बनाएं, उत्पादन बढ़ाएं, कीस्टोन (Keystone) को दोबारा खोलें. यदि आप इस तरह लोगों को नहीं बचाते हैं, तो प्लानेट को भी नहीं बचा पाएंगे.

- अब हमें साथ आकर बलिदान देने और लड़ने की जरूरत है. हमने बहुत इंतजार कर लिया है. हमें पता है कि लड़ाई की कीमत बहुत ज्यादा चुकानी होगी, लेकिन अब लड़ने का समय आ गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement