Advertisement

Russia Ukraine war: रूसी खेल प्रेमियों को एक और झटका, ईपीएल का प्रसारण हुआ निलंबित

रूसी आक्रमण के खिलाफ फुटबॉल जगत एकजुट हो चुका है. फीफा और यूईएफए ने अगली सूचना तक रूसी राष्ट्रीय टीम और क्लबों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से प्रतिबंधित कर दिया था.

EPL Trophy (getty) EPL Trophy (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST
  • रूस में ईपीएल का प्रसारण हुआ बंद
  • यूक्रेन पर हमले के चलते यह फैसला

Russia Ukraine war: यूक्रेन पर रूसी हमले का चौतरफा विरोध हो रहा है. इसी कड़ी में इंग्लिश प्रीमियर लीग ने एक बड़ा फैसला लेते हुए रूसी ब्रॉडकास्टर ओको स्पोर्ट्स के साथ अपना करार निलंबित कर लिया है. निलंबन के इस फैसले के बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) रूसी टीवी से गायब हो जाएगा.

एक बयान में प्रीमियर लीग ने कहा, हमने क्लबों के साथ मिलकर सर्वसम्मति से यह फैसला किया है. हम यूक्रेन के लोगों का समर्थन करने के लिए 1 मिलियन पाउंड (1.31 मिलियन डॉलर) का दान करेंगे. लीग यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की कड़ी निंदा करता है. हम शांति का आह्वान करते हैं और हमारे विचार सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं.'

Advertisement

यह एक मिलियन पाउंड का दान जरूरतमंद लोगों को सीधे मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए आपदा आपातकालीन समिति (DEC) को दिया जाएगा. प्रीमियर लीग क्लबों ने वीकेंड मुकाबले के दौरान यूक्रेन के लिए अपना समर्थन प्रदर्शित किया. इस दौरान क्लब के कप्तान विशेष आर्मबैंड पहने हुए थे. खिलाड़ी, प्रशंसक और सपोर्ट स्टाफ मुकाबलों से पहले एकजुटता के क्षण में शामिल हुए.

ब्रिटिश खेल मंत्री निगेल हडलस्टन ने कहा कि सरकार प्रीमियर लीग के फैसले के साथ है. उन्होंने एक बयान में कहा, 'यह बिल्कुल सही फैसला है और हम पुतिन के यूक्रेन पर बर्बर, संवेदनहीन आक्रमण के जवाब में रूस में मैचों का प्रसारण रोकने के प्रीमियर लीग के फैसले का पूरा समर्थन करते हैं.'

हडलस्टन ने आगे कहा, 'रूस को खेल और संस्कृति के माध्यम से अवैध युद्ध को वैध बनाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. हमें यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए कि पुतिन अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग बने रहें.'

Advertisement

ओको स्पोर्ट एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है. प्रीमियर लीग मैचों को दिखाने के लिए यह प्रति वर्ष लगभग 6.2 मिलियन पाउंड का भुगतान करती है. रूस के आक्रमण के जवाब में फुटबॉल जगत एकजुट हो चुका है. विश्व और यूरोपीय शासी निकायों फीफा और यूईएफए ने अगली सूचना तक रूसी राष्ट्रीय टीम और क्लबों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से प्रतिबंधित कर दिया था.



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement