Advertisement

Russia Ukraine War: यूक्रेनी फुटबॉलर रुस्लान मालिनोवस्की ने की युद्ध रोकने की भावुक अपील

खेल जगत से जुड़ी हस्तियां भी रूस-यूक्रेन युद्ध को टालने की अपील कर रहे हैं. यूरोपा लीग में यूक्रेनी फुटबॉलर ने गोल करने के बाद खास सेलिब्रेशन के जरिए युद्ध टालने की अपील की.

Ruslan Malinovskyi (getty) Ruslan Malinovskyi (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • यूक्रेनी फुटबॉलर ने युद्ध टालने की गुजारिश की
  • अटलांटा बीसी के लिए खेलते हैं मालिनोवस्की

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच भीषण संग्राम जारी है. गुरुवार को रुस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था, जिसके खिलाफ दुनियाभर में आवाजें बुलंद हो रही हैं. खेल जगत की हस्तियां भी इस युद्ध को खत्म करने की अपील कर रहे हैं. यूरोपा लीग में गुरुवार की रात यूक्रेनी फुटबॉलर ने खास सेलिब्रेशन के जरिए युद्ध टालने की अपील की.

Advertisement

इतालवी फुटबॉल टीम अटलांटा बीसी के यूक्रेनी मिडफील्डर रुस्लान मालिनोवस्की ने ओलंपियाकोस के खिलाफ गोल करने के बाद का अपनी शर्ट को ऊपर उठाया, जिसमें लिखा था, 'यूक्रेन में युद्ध नहीं' (No War in Ukraine). सोशल मीडिया पर इस वाकए का वीडियो वायरल हो रहा है.

मालिनोवस्की ने ओलंपियाकोस के खिलाफ इस दूसरे लेग मुकाबले में दो गोल कर स्टार परफॉर्मर रहे. जबकि डेनमार्क के फुल-बैक जोकिम माहेले ने एक गोल किया. अटलांटा बीसी ने ग्रीक क्लब ओलंपियाकोस को यूरोपा लीग मुकाबले के पहले लेग में 2-1 से आगे मात दी थी. अब गुरुवार रात दूसरे लेग के मुकाबले में इतालवी क्लब ने ओलंपियाकोस को 3-0 से हराकर राउंड -16 के लिए क्वालिफाई कर लिया.

बार्सिलोना-नेपोली ने भी किया सपोर्ट

गुरुवार की रात यूक्रेन के लिए एकजुटता का यही एकमात्र संदेश नहीं था. बार्सिलोना और नेपोली के खिलाड़ियों ने कैंप नाऊ में अपना खेल शुरू होने से पहले अपना बयान दिया. दोनों क्लबों के खिलाड़ियों ने अपने यूरोपा लीग प्ले-ऑफ के दूसरे चरण के मुकाबले से पहले 'युद्ध बंद करो' दर्शाता हुआ एक बैनर पकड़ा हुआ था. बार्सिलोना ने यह गेम 4-2 से अपने नाम किया था.

Advertisement

इस बीच एक अन्य घटना में मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलने वाले यूक्रेनी डिफेंडर अलेक्जेंडर जिनचेंको ने इंस्टाग्राम पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ पोस्ट करते हुए लिखा, 'मुझे आशा है कि आप सबसे दर्दनाक मौत मरेंगे. इस पोस्ट को कथित तौर पर हटा दिया गया है.

ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम इस बात की जांच कर रहा है कि पोस्ट उसकी जानकारी के बिना कैसे डिलीट कर दिया गया. जिनचेंको ने रूस के आक्रमण के खिलाफ मैनचेस्टर के सेंट पीटर स्क्वायर में एक विरोध प्रदर्शन में भी भाग लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement