Advertisement

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन वॉर का खेलों पर असर दिखना शुरू, Russian Grand Pix भी स्थगित

मर्सिडीज के लुईस हैमिल्टन ने रूसी ग्रां प्री 2021 का खिताब अपने नाम किया था. यह हैमिल्टन के करियर की 100वीं जीत रही थी. रेडबुल के ड्राइवर मैक्स वेर्स्टाप्पेन दूसरे स्थान पर रहे थे.

Russian Grand Prix (getty) Russian Grand Prix (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST
  • फॉर्मूला वन ने रूसी ग्रां प्री को किया स्थगित
  • रूस-यूक्रेन वॉर के चलते हुआ यह फैसला

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का प्रभाव अब खेलों पर दिखना शुरू हो गया है. इसी कड़ी में रूसी ग्रां प्री 2022 प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया है. फॉर्मूला वन के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बात की पुष्टि की गई है.

फॉर्मूला वन ने ट्वीट किया, 'एफआईए फॉर्मूला 1 विश्व चैम्पियनशिप लोगों को एकजुट करने, राष्ट्रों को एक साथ लाने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ दुनिया भर के देशों का दौरा करती है. हम यूक्रेन के घटनाक्रम को दुख और सदमे के साथ देख रहे हैं. हम आशा करते हैं कि वर्तमान स्थिति का त्वरित और शांतिपूर्ण समाधान होगा.'

Advertisement

ट्वीट में आगे बताया गया है, 'गुरुवार शाम फॉर्मूला 1, एफआईए और टीमों ने हमारे खेल की स्थिति पर चर्चा की है. इसके बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि प्रासंगिक हितधारकों के विचारों का ख्याल रखते हुए वर्तमान परिस्थितियों में रशियन ग्रांड प्रिक्स आयोजित करना असंभव है.

रूसी ग्रां प्री 2021 का खिताब मर्सिडीज के लुईस हैमिल्टन ने अपने नाम किया था. यह हैमिल्टन के करियर की 100वीं जीत रही थी. रेडबुल के ड्राइवर मैक्स वेर्स्टाप्पेन दूसरे, जबकि फेरारी के कार्लोस सैंज जूनियर तीसरे स्थान पर रहे थे.

अब चैम्पियंस लीग का फाइनल पेरिस में

उधर, यूएफा (UEFA) ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग से चैम्पियंस लीग फाइनल की मेजबानी शुक्रवार को वापस ले ली. इस बात की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने एसोसिएटेड प्रेस से बताया की सेंट पीटर्सबर्ग की जगह अब पेरिस चैम्पियंस लीग फाइनल की मेजबानी करेगा. यूईएफए कार्यकारी समिति की एक बैठक के बाद इस घोषणा से पहले एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर यह जानकारी दी. फाइनल मैच को  80,000 सीटों वाले स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement