Advertisement

SAI का बड़ा फैसला- टोक्यो खेलों के 5 सितारों को समय से पहले प्रमोशन

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने टोक्यो खेलों के पांच सितारों को समय से पहले पदोन्नति दी है. साइ की नियामक इकाई की मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.

Rani Rampal. (Getty) Rani Rampal. (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST
  • दिवंगत मुक्केबाज डिंको सिंह के परिवार को अनुदान
  • अनुदान के तौर पर 6.87 लाख रुपये देने का फैसला

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने टोक्यो खेलों के पांच सितारों को समय से पहले पदोन्नति दी है. इसमें महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, गोलकीपर सविता पूनिया, पैरालंपिक पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलु और शरद कुमार शामिल हैं.

साइ की नियामक इकाई की मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने वाली पुरुष टीम के कोच पीयूष दुबे को भी पदोन्नति दी गई है.

Advertisement

सविता को सहायक कोच से कोच बनाने का फैसला किया गया है. रानी और दुबे को सीनियर कोच बनाया गया है. रानी और सविता ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय महिला टीम की सदस्य थीं.

मरियप्पन ने टोक्यो पैरालंपिक में ऊंची कूद में रजत पदक जीता था. उन्हें सीनियर कोच से मुख्य कोच बना दिया गया है. वहीं, सहायक कोच रहे शरद को कोच बना दिया गया.

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, ‘टोक्यो ओलंपियनों और पैरालंपियनों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए साइ की नियामक इकाई की 55वीं बैठक में साइ कोच रानी रामपाल, सविता, मरियप्पन थंगावेलू , शरद कुमार और पीयूष दुबे को पदोन्नति देने का फैसला लिया गया है.’

डिंको सिंह के परिवार को अनुदान

इसके अलावा साइ ने एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त दिवंगत मुक्केबाज डिंको सिंह के परिवार को एकमुश्त अनुदान के तौर पर छह लाख 87 हजार रुपये देने का फैसला भी किया गया. डिंको का 42 वर्ष की उम्र में इस साल जून में लीवर के कैंसर के कारण निधन हो गया था.

Advertisement

साइ ने कहा, ‘दिवंगत डिंको सिंह के भारतीय खेलों में योगदान को देखते हुए उनके परिवार को एकमुश्त अनुदान के तौर पर 6.87 लाख रुपये देने का फैसला किया गया है.’

अन्य फैसलों में 2024 और 2028 ओलंपिक को ध्यान में रखकर साइ और टारगेट ओलंपिक पोडियम (टॉप्स) योजना सचिवालय के संवर्ग पुनर्गठन का भी फैसला लिया गया, ताकि खिलाड़ियों के लिए सहायता तंत्र मजबूत हो सके.

साइ ने वैज्ञानिक सहायक स्टाफ के 300 अतिरिक्त पदों पर भी नियुक्ति को मंजूरी दे दी, जिनमें हाई परफॉर्मेंस विश्लेषक (138), हाई परफॉर्मेंस निदेशक (23), खेल चिकित्सा डॉक्टर (23), फिजियोथेरेपिस्ट (93) और मालिशिए (104) शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement