Advertisement

Sandeep Singh: पूर्व कप्तान संदीप सिंह की मुश्किलें बढ़ीें, खापों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान संदीप सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. संदीप सिंह पर जूनियर महिला कोच ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. पूरे मामले को लेकर फौगाट खाप ने हरियाणा सरकार को अल्टीमेटम दिया है. खाप ने कहा है कि अगर सरकार ने संदीप सिंह के खिलाफ एक्शन नहीं लिया तो महापंचायत बुलाकर कड़ा फैसला लिया जाएगा.

संदीप सिंह संदीप सिंह
aajtak.in
  • चरखी दादरी,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और हरियाणा सरकार में खेल मंत्री संदीप सिंह काफी मुश्किलों में हैं. संदीप सिंह पर जूनियर महिला कोच ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसे लेकर संदीप सिंह के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी. संदीप सिंह ने भी बेगुनाह साबित होने तक अपना पदभार मनोहर लाल खट्टर को सौंप दिया था.

अब इस पूरे प्रकरण को लेकर फौगाट खाप ने सरकार को सीधे रूप से कड़े लहजे में चेतावनी दी है. फौगाट खाप ने कहा है कि अगर सरकार ने मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त नहीं किया तो महापंचायत बुलाकर कड़ा फैसला लिया जाएगा. इस दौरान खाप ने एसआईटी की बजाय केंद्रीय जांच एजेंसी के माध्यम से पूरे प्रकरण की जांच करवाने की मांग करते हुए मंत्री पर दर्ज एफआईआर के अनुसार गिरफ्तारी कर जेल भेजने की बात कही. खाप ने सरकार को सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया है.

Advertisement

सीएम पर लगाया संदीप को बचाने का आरोप

चरखी दादरी के स्वामी दयाल धाम पर फौगाट खाप की कार्यकारिणी मीटिंग खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. करीब दो घंटे चली खाप की मीटिंग में मंत्री संदीप सिंह व महिला कोच प्रकरण को लेकर विचार-विमर्श किया गया. खाप ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि संदीप सिंह को तुरंत बर्खास्त करते हुए गिरफ्तार किया जाए और पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए. खाफ ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ मंत्री संदीप सिंह को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. अगर उनमें महिलाओं के प्रति सहानुभूति है तो तुरंत कार्रवाई करें.

मीडिया से बात करते हुए खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि हरियाणा सरकार को सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया गया है. इस दौरान मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त कर गिरफ्तार नहीं किया गया तो दूसरी खापों के साथ मिलकर महापंचायत करते हुए बड़े फैसले लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों को भी महापंचायत में बुलाएंगे और आर-पार की लड़ाई का ऐलान करेंगे.

Advertisement

'फ्लिकर सिंह' के नाम से मशहूर हैं संदीप

36 साल के संदीप सिंह को भारतीय हॉकी इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ड्रैग फ्लिकरों में से एक माना जाता है. संदीप सिंह को खेल के दिनों में फ्लिकर सिंह के नाम से जाना जाता है. आखिरी बार साल 2016 में इंटरनेशनल मैच खेलने वाले संदीप सिंह ने भारत के लिए 150 से अधिक गोल किए. संदीप सिंह की जीवनी पर बायोपिक भी बन चुकी है जिसका नाम 'सूरमा' है.

प्रदीप साहू की रिपोर्ट

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement