Advertisement

Commonwealth Games 2022: 'खुशी है लेकिन बहुत नाराज भी हूं..', संकेत महादेव सरगर ने बताया कहां मिस हो गया कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड का मौका

Sanket Mahadev Sargar: संकेत महादेव सरगर ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 55 किलो भारवर्ग में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता है. संकेत को गोल्ड जीतन की उम्मीद थी लेकिन आखिर दो प्रयासों के दौरान वह चोट खा बैठे. संकेत का अब एक्स-रे किया जाएगा. संकेत ने राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में पुरुषों के 55 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था.

संकेत सरगर संकेत सरगर
aajtak.in
  • बर्मिंघम,
  • 30 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST
  • संकेत ने वेटलिफ्टिंग में जीता सिल्वर मेडल
  • भारत का मौजूदा गेम्स में यह पहला मेडल था

Sanket Mahadev Sargar: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में संकेत महादेव सरगर ने भारत को पहला मेडल दिलाया है. संकेत ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 55 किलो भारवर्ग में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता. संकेत ने क्लीन एंड जर्क एवं स्नैच को मिलाकर कुल 248 किलो वजन उठाया है. मलेशिया के बिन कसदन मोहम्मद अनिक ने कुल 249 किग्रा भार उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम कियासंकेत पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग ले रहे थे और उन्होंने पहले ही प्रयास में कामयाबी हासिल कर ली. संकेत ने मेडल जीतने के बाद आजतक से खास बातचीत की.

Advertisement

संकेत ने कही ये बात

संकेत ने आजतक से कहा, लास्ट में जर्क में प्रॉब्लम हो गया. थोड़ा-थोड़ा खुशी है लेकिन बहुत सारा नाराज हूं. आज तो मेरा जैसा मन था वैसा हुआ नहीं. पहली बार लोड आया और क्रैक हो गया. जर्क में पुश किया तो लोड के चलते आवाज आ गया. डॉक्टर ने कहा कि गैप पड़ गया. अभी जाकर एक्स-रे करवाना है. मैं ये मेडल आजादी के लिए जिन वीरों ने अपनी जान देश के लिए समर्पित किया उन्हें मैं ये मेडल समर्पित करना चाहता हूं.'

चोट ने बिगाड़ा खेल

दूसरे राउंड के आखिर दो अटेंप में संकेत चोटिल हो गए थे. दूसरे अटेंप में संकेत ने 139 किग्रा भार उठाना चाहा, लेकिन उठा नहीं सके और चोटिल हो गए. मेडिकल टीम ने संकेत को देखा और तुरंत इलाज किया. यहां संकेत ने कहा कि वह ठीक हैं और तीसरे अटेंप के लिए तैयार हो गए. तीसरी बार में भी संकेत ने एक बार फिर 139 किग्रा भार उठाना चाहा, लेकिन वह फिर चोटिल हो गए. अब संकेत का एक्स-रे किया जाएगा.

Advertisement

खेलो इंडिया गेम्स में किया था कमाल

महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले संकेत का वेटलिफ्टिंग से गहरा लगाव रहा है. वह खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 में भी चैम्पियन रहे थे. संकेत 55 किग्रा वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड (कुल 256 किलो) भी रखते हैं. संकेत महादेव सागर ने ताशकंद में आयोजित 2021 राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में पुरुषों के 55 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए क्वालिफाई किया था.

(इनपुट: नितिन श्रीवास्तव)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement