
Malaysian Open Squash Championships: स्क्वैश स्टार सौरव घोषाल ने मलेशिया ओपन चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. वर्ल्ड नंबर-15 घोषाल ने शनिवार को पुरुष एकल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीय कोलंबिया के मिगुएल रोड्रिगेज को मात दी. इसके साथ ही घोषाल इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए.
भारतीय स्क्वैश का चेहरा माने जाने वाले दूसरी वरीयता प्राप्त घोषाल ने कोलंबियाई खिलाड़ी को 55 मिनट में 11-7, 11-8 और 13-11 से हराकर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. रोड्रिगेज के पास तीसरे सेट में 10-9 के स्कोर पर गेम प्वाइंट था, लेकिन घोषाल ने फ्रंट-कोर्ट से काउंटर-ड्रॉप के साथ इसे खत्म कर दिया.
फिर भारतीय खिलाड़ी ने अपने दूसरे मैच प्वाइंट पर मुकाबला जीत लिया, जब रोड्रिगेज का बैकहैंड ड्राइव 'टिन' से जा टकराया. सौरव घोषाल के खिताबी जीत की खास बात यह रही कि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में एक भी गेम नहीं गंवाया.
कुआलालंपुर में हुए फाइनल मुकाबले के बाद घोषाल ने कहा, 'जाहिर तौर पर यह बहुत अच्छा लगता है. मैंने इस सफर में कुछ अच्छे खिलाड़ियों को हराया. फाइनल एक उच्च गुणवत्ता वाला मैच था. तीसरा गेम जितना कठिन था, दूसरा भी उतना ही कठिन था क्योंकि मैं 0-7 से पीछे था. यह जीत मेरे ओर से की गई कड़ी मेहनत का इनाम है.'
35 साल के सौरव घोषाल का यह 10वां पीएसए खिताब रहा. साथ ही, तीन साल में यह उनका पहला पीएसए खिताब था. इससे पिछली बार साल 2018 में कोलकाता ओपन के रूप में उन्होंने पीएसए खिताब जीता था.