Advertisement

Shaheed Bhagat Singh Football Cup: इस बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करवा रही है केजरीवाल सरकार, खेले जाएंगे 98 मैच

शहीद भगत सिंह फुटबॉल कप में 20 टीमों के बीच कुल 98 मैच खेले जाएंगे. दिल्ली के 5 अलग-अलग स्टेडियम में इन मैचों का आयोजन होना है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST
  • शहीद भगत सिंह फुटबॉल कप शुरू
  • उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया उद्घाटन

दिल्ली की सरकार ने फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. इसी कड़ी में केजरीवाल सरकार शहीद भगत सिंह फुटबॉल कप का आयोजन करवा रही है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार (11 जुलाई) को त्यागराज स्टेडियम में इस फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.

यह टूर्नामेंट 2 महीने तक चलेगा जिसमें 20 टीमों के बीच 98 मैच का आयोजन किया जाएगा. टूर्नामेंट में अंडर 18 और अंडर 22 आयुवर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे. टूर्नामेंट की विजेता टीम को 5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी. वहीं, उपविजेता टीम और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को क्रमशः 2.5 लाख रुपये और 1 लाख रुपये की राशि दी जाएगी.

Advertisement

सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को ‘गोल्डन बूट अवार्ड’ के साथ 1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी दी जाएगी. दिल्ली के 5 अलग-अलग स्टेडियमों में मैचों का आयोजन किया जा रहा है. खास बात यह है कि इन मैचों का सीधा प्रसारण भी होने जा रहा है.

सिसोदिया ने कही ये बात

मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में पहली बार दिल्ली के फुटबॉल क्लब्स को एक साथ लाकर इतने बड़े स्तर पर लाकर टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, इससे दिल्ली में फुटबॉल कल्चर को बढ़ावा मिलेगा.

उन्होंने कहा, 'ऐसे टूर्नामेंट से न केवल दिल्ली को फुटबॉल के क्षेत्र में अव्वल लाने में मदद मिलेगी बल्कि हम फुटबॉल के उभरते सितारों की पहचान भी कर पाएंगे. सरकार द्वारा फुटबॉल को बढ़ावा और खिलाडियों को वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं देने के लिए कैर, मुन्डेला और आनंदवास में इंटरनेशनल लेवल के 3 आर्टिफीसियल फुटबॉल ग्राउंड भी विकसित किए गए हैं.'

Advertisement

भारत में इस होगा ये बड़ा टूर्नामेंट

फुटबॉल की ही बात की जाए तो सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय टीम हाल ही एएफसी एशियन कप के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब रही थी. वहीं भारत इस साल के अंत में अक्टूबर में अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है. इस टूर्नामेंट के मैच तीन शहरों भुवनेश्वर, गोवा और नवी मुंबई में 11 से 30 अक्टूबर तक होंगे. भारत अपने अभियान की शुरुआत पहले दिन यूएसए के खिलाफ करेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement