
Sharath Kamal, Paris Olympics 2024: इस साल होने वाले पेरिस ओलंपिक से पहले भारत के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी और राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन शरत कमल इस साल होने वाले पेरिस ओलंपिक खेलों में भारत के ध्वजवाहक होंगे. बता दें कि इस साल पेरिस ओलंपिक 17 दिन चलेंगे. यह गेम्स 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने हैं.
जबकि दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को गुरुवार को देश के दल का प्रमुख (शेफ डी मिशन) नियुक्त किया गया. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने यह घोषणा करते हुए बयान में कहा कि यह 41 वर्षीय टेबल टेनिस खिलाड़ी 'ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करते समय हमारे दल की एकता और भावना का प्रतीक है.'
गगन करेंगे निशानेबाजी रेंज में संचालन
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग निशानेबाजी रेंज में भारतीय टीम का संचालन करेंगे. ओलंपिक में निशानेबाजी रेंज मुख्य स्थल से काफी दूर है. भारत पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में अपनी सबसे बड़ी टीम भेजेगा क्योंकि देश अभी तक 19 कोटा स्थान हासिल कर चुका है.
भारतीय ओलंपिक संघ ने अपने बयान में कहा गया है, ‘ये नियुक्तियां अनुभव, विशेषज्ञता और नेतृत्व कौशल को देखकर की गई हैं जो वैश्विक मंच पर हमारे खिलाड़ियों की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देगी.'
पीटी उषा ने इस मामले में क्या कहा?
आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा ने इन नियुक्तियों के संबंध में कहा,‘हम पेरिस ओलंपिक खेलों में हमारे दल का नेतृत्व करने के लिए अधिकारियों की इतनी प्रतिष्ठित और क्षमतावान टीम पाकर बहुत खुश हैं. खेलों में उनकी विशेषज्ञता, समर्पण और जुनून निश्चित तौर पर हमारे खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और देश का गौरव बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा.’