Advertisement

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा फिर मचाएंगे धमाल... अब इस टूर्नामेंट लेने जा रहे भाग, जानें पूरी डिटेल्स

ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा स्टार खिलाड़ियों से सजे ग्लोबल जैवलिन थ्रो इवेंट में शिरकत करेंगे. इस वैश्विक भाला फेंक स्पर्धा का आयोजन 24 मई को पंचकूला में होगा. इस प्रतियोगिता का नाम नीरज चोपड़ा क्लासिक रखा गया है,

Neeraj Chopra (File, Getty) Neeraj Chopra (File, Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

Neeraj Chopra Classic: भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा स्टार खिलाड़ियों से सजे ग्लोबल जैवलिन थ्रो इवेंट में शिरकत करेंगे. इस वैश्विक भाला फेंक स्पर्धा का आयोजन 24 मई को पंचकूला में होगा.

इस प्रतियोगिता का नाम नीरज चोपड़ा क्लासिक रखा गया है, क्योंकि यह भारतीय स्टार इसके आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल रहा. खेल की संचालन संस्था विश्व एथलेटिक्स ने इस प्रतिस्पर्धा को कैटेगरी A का दर्जा दिया है, जो ताऊ देवी लाल स्टेडियम में होगी.

Advertisement

हरियाणा के पानीपत के करीब खांद्रा गांव के रहने वाले 27 साल के नीरज चोपड़ा ने 2012 से 2015 तक पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में ट्रेनिंग ली थी.

नीरज चोपड़ा ने हाल में दिग्गज भाला फेंक खिलाड़ी जान जेलेजनी को अपना कोच बनाया है और उनके 16 मई को दोहा डायमंड लीग प्रतियोगिता में अपना सत्र शुरू करने की उम्मीद है. पंचकूला में होने वाला यह टूर्नामेंट इस सीजन में नीरज की दूसरी प्रतियोगिता होगी.

विश्व एथलेटिक्स की वेबसाइट ने हालांकि इस स्पर्धा को अपने ‘कॉन्टिनेंटल टूर’ के तौर पर सूचीबद्ध नहीं किया है. यह कैलेंडर हालांकि सीजन की शुरुआत से पहले लगाया गया था.

इससे पहले जनवरी में विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने इस स्पर्धा का समर्थन करते हुए कहा था कि इससे भारत की शीर्ष स्तरीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने की काबिलियत को प्रदर्शित करने में मदद मिलेगी.

Advertisement

इस प्रतिस्पर्धा की आयोजन समिति में चोपड़ा भी शामिल हैं. जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) के साथ मिलकर उन्होंने इस प्रतियोगिता को देश में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

चोपड़ा और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स इस प्रतियोगिता को विश्व एथलेटिक्स कैलेंडर में वार्षिक टूर्नामेंट बनाना चाहते हैं. एएफआई के अध्यक्ष बहादुर सिंह सागू ने कहा कि इस टूर्नामेंट से देश की एथलेटिक्स छवि में सुधार आएगा.

सागू ने पीटीआई से कहा, ‘यह टूर्नामेंट उसी स्थान पर हो रहा है जहां नीरज ने अपने जूनियर शिविर का अधिकांश समय बिताया था. वह इस टूर्नामेंट को अपने गृह राज्य में करवाना चाहते होंगे. नीरज की भागीदारी के साथ देश में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करना भारतीय एथलेटिक्स के लिए बहुत अच्छी बात है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement