Advertisement

Hockey World Cup: न्यूजीलैंड ने तोड़ा करोड़ों फैन्स का सपना, वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम इंडिया, शूटआउट में मिली हार

टीम इंडिया हॉकी वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है. रविवार(22 जनवरी) को हुए क्रॉसओवर मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को शूट आउट में 5-4 से हरा दिया. निर्धारित 60 मिनटों तक दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर रहीं जिसके चलते मुकाबला शूटआउट में गया था. क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना वर्ल्ड चैम्पियन बेल्जियम से होगा.

न्यूजीलैंड बनाम भारत मैच न्यूजीलैंड बनाम भारत मैच
aajtak.in
  • भुवनेश्वर,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:30 AM IST

भारतीय टीम हॉकी वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. रविवार (22 जनवरी) को हुए भुवनेश्वर  के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए क्रॉस ओवर मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड को शूटआउट में 5-4 से मात दी. निर्धारित 60 मिनटों तक दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर रहीं जिसके चलते मुकाबला शूटआउट में गया. इस हार के साथ ही टीम इंडिया का दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सामना टूट गया. टीम इंडिया साल 1975 में इकलौती बार वर्ल्ड कप जीत पाई थी.

Advertisement

निर्धारित समय के अंदर भारत की ओर से ललित उपाध्याय, सुखजीत सिंह, वरुण कुमार ने गोल दागे. वहीं कीवी टीम की ओर से सैम लेन, केन रसेल और सीन फिंडलेे ने गोल स्कोर किया था. भारतीय टीम लीग स्टेज के दौरान ग्रुप-डी में दूसरे स्थान पर रही थी जिसके चलते उसे क्रॉसओवर मुकाबले में उतरना पड़ा. भारत के तीन मैच में दो जीत और एक ड्रॉ से 7 अंक रहे. इंग्लैंड के भी इतने ही अंक थे उसने बेहतर गोल औसत के दम पर भारत को पीछा छोड़ते हुए सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था. क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना वर्ल्ड चैम्पियन बेल्जियम से होगा.

ऐसा रहा शूटआउट:

पहले क्वार्टर में नहीं हुआ था कोई गोल

पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कांटेदार मुकाबला हुआ. और दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं. हालांकि खेल के 12वें मिनट में भारत को जरूर पेनल्टी कॉनर मिला था, जो बेकार चला गया. दूसरा क्वार्टर रोमांच से भरपूर रहा. इस क्वार्टर में कुल तीन गोल हुए. सबसे पहले ललित उपाध्याय (17वें मिनट) ने शानदार फील्ड गोल करके टीम इंडिया को 1-0 की लीड दिला दी.

Advertisement

ललित ने दिलाई शुरुआती कामयाबी

इसके बाद भारत को चार मिनट के अंदर तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले जिसमें एक मौके पर गोल हुआ. यानी कि टीम इंडिया 2-0 से हो गई. भारत के लिए पेनल्टी कॉर्नर पर ये गोल सुखजीत सिंह (24वें मिनट) ने दागा. खेल के 28वें मिनट में न्यूजीलैंड की टीम बढ़त को कम करने में कामयाब रही जब सैम लेन के शॉट को भारतीय गोलकीपर रोकने में नाकाम रहा.

...फिर न्यूजीलैंड ने की वापसी

तीसरा क्ववार्टर भी काफी रोमांचक रहा. भारतीय टीम ने कीवियों पर प्रेशर बनाए रखा, लेकिन इसके बावजूद इस क्वार्टर में एक गोल के साथ ही एक गोल खा बैठी. 38वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला जो बेकार चला गया. इसके 40वें मिनट में वरुण कुमार ने पेनल्टी कॉर्नर को भुनाते हुए गोल करने में सफल रहे. इससे स्कोर भारत के पक्ष में 3-1 हो गया. फिर 43वें मिनट में भारतीय डिफेंस ने गलती कर दी जिसके चलते न्यूजीलैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला. पेनल्टी कॉर्नर पर केन रसेल गोल करने में सफल रहे.चौथे क्वार्टर में भारतीय डिफेंस बिखरी नजर आई जिसका फायदा उठाते हुए एक गोल दाग दिया जिसके चलते मुकाबला शूटआउट में चला गया.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement